ऊंची buildings की सुरक्षा के लिए मिलेंगे हाईटेक उपकरण

स्वतंत्र समय, इंदौर

प्रदेश के कई शहर ऐसे है जहां पर ऊंची-ऊंची इमारतों ( buildings ) पर होने वाली आगजनी की घटना को रोकने के लिए फायर बिग्रेड के पास पर्याप्त साधन नहीं है। जबकि आग बुझाने के लिए इतने हाईटेक गाड़ियां, पानी फेंकने के उपकरण जैसे सिस्टम आ चुके है जो तत्काल आग पर काबू पा लिया जाता है। इंदौर समेत प्रदेश के पांच शहरों भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर औ मंदसौर को हाईटेक अग्निशमन वाहन मिलने वाले है, जो आग बुझाने में कारगर साबित होंगे। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है। विभाग ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 397 करोड़ 54 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार किया है।

buildings में आगजनी घटनाओं को रोका जाएगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार हर शहर में हाईराइज बिल्डिंग ( buildings ) तेजी से बनती जा रही है। हालांकि, हाईराइड बिल्डिंग के निर्माण से पहले बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाती है। इसके बावजूद भी कई हाईराइज बिल्डिंगों में सुरक्षा को लेकर विशेष कर आगजनी की घटना में कहीं न कहीं चूक हो ही जाती है। मप्र सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रदेश के विभिन्न शहरों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण कर रहा है ताकि बड़ी से बड़ी आगजनी की घटनाओं से निपटा जा सके।

सरकार को भी अपना अंश देना पड़ेगा

केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गये प्रस्ताव में 75 प्रतिशत केन्द्र सरकार के हिस्से के रूप में 298 करोड़ 15 लाख रुपए मध्यप्रदेश को प्राप्त होंगे। राज्य सरकार अंश के रूप में 25 प्रतिशत राशि 99 करोड़ 39 लाख रुपए विभाग को मंजूर करेगी। विभाग ने यह प्रस्ताव राज्य कार्यपालिक समिति के अनुमोदन के बाद केन्द्र सरकार को भेजा है।

अत्याधुनिक उपकरण व वाहन मिलेंगे

बताया गया है की जिन पांच शहरों में अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे उसमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और मंदसौर शामिल है। इसके अलावा प्रदेश के छोटे शहरों को भी आगजनी की घटना से निपटने के लिए नए नए तथा आधुनिक संयंत्र दिए जा रहे हैं। इस संबंध राज्य सरकार ने प्रदेश में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा है।

ऐसा होगा अग्निशमन सेवाओं का आधुनिकीकरण…

  • कार्य योजना पर मंजूरी मिलने के बाद तहोगा आधुनिकरण
  • नवीन फायर स्टेशनों का निर्माण होगा
  • आधुनिक फायर ब्रिगेड वाहन दिए जाएंगे
  • हाईराईज बिल्डिंग में अग्नि नियंत्रण के लिये आधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे
  • हाइड्रोलिक प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे
  • अग्निशमन सेवाओं के स्टॉफ को प्रशिक्षण और क्षमतावर्धन किया जायेगा।
  • रियल टाईम नियंत्रण के लिये जीपीएस और जीआईएस आधारित आधुनिक सिस्टम तैयार किए जाएंगे
  • इसके अलावा सुविधा की दृष्टि से कई और नए नए प्रावधान भी कार्य योजना में रखे गए है।