तमिलनाडु में मौजद है एक बेहद ही सुन्दर और प्रसिद्ध हिल स्टेशन, पर्यटक यहां दूर दूर से घूमने आते है। यहां का शांत वातावरण ,हरियाली और चाय के बागान हर किसी का मन मोह लेते है। अगर आप भी प्रकृति प्रेमी है तो यहां आपको जरूर जाना चाहिए। इसे दक्षिण भारत की रानी भी कहते है, अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कर रहे है, लोकप्रिय हिल स्टेशन ऊटी की।
ऊटी की सुन्दर झीले , बॉटनिक गार्डन , नीलगिरी टॉय ट्रेन राइड, रोज़ गार्डन ये जगहे यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। अगर आप भी ऊटी जाने का मन बना रहे है तो आइए आपको ऊटी की एक झलक दिखाते है :
ऊटी की झीले :
ऊटी की झीले एक आर्टिफीसियल झील है, इसका निर्माण 1824 में जॉन सुलिवन ने करवाया था। यहां आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद तो लेगे ही साथ ही आप यहां कई फन एक्टिविटीज जैसे बोटिंग का लुफ्त भी उठा सकते है।
बॉटनिकल गार्डन :
बॉटनिकल गार्डन में विभिन्न प्रकार के पौधों और पेड़ो का संग्रहालय किया गया है। अगर आप भी उन लोगो में से है जिन्हे पेड़ पोधो से प्यार है तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
टॉय ट्रेन राइड :
ये टॉय ट्रेन 46 किलोमीटर की दूरी तय करती है, ये 16 सुरंगें, 250 पुल और 208 मोड़ से होके गुजरती है । सबसे खास बात यह है की इसे विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है।
रोज़ गार्डन :
ये भारत का सबसे बड़ा गुलाब उद्यान है। ये चार गार्डन हेक्टेयर में बना हुआ है , इस गार्डन में लगभग 20,000 प्रकार के गुलाब मौजूद है। इस गार्डन को 1985 में बनवा गया था।
ऊटी का खाना :
अगर आप भी ऊटी जाते है तो वहां की चॉकलेट, हॉट कॉर्न, ऊटी चाय ट्राई करना न भूले । साथ ही आप यहां इडली, डोसा, उत्तपम, सांभर जैसे स्थानीय भोजन का भी लुफ्त उठा सकते है।
कैसे पहुंचे?
- एयर मार्ग : ऊटी का निकटतम एयरपोर्ट कोयंबटूर है, जो ऊटी से 85 किमी की दुरी पर स्थित है । आप यहां से टैक्सी या बस से ऊटी पहुंच सकते है।
- रेलवे स्टेशन मेट्टुपालयम : ये रेलवे ऊटी से लगभग 47-50 किमी की दुरी पर स्थित है।