टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 17 साल पूरे हो चुके है। 17 साल पूरे होने पर शो की पूरी टीम ने सेलिब्रेशन किया। खास बात ये है कि शो के 4500 एपिसोड पूरे होने के मौके पर सेलिब्रेशन मनाया गया है। हालाकि सेलिब्रेशन की तस्वीरों में दयाबेन यानी दिशा वकानी नजर नहीं आ रही है।
प्रोड्यूसर असित मोदी ने अपनी टीम के साथ केक काटकर सेलिब्रेशन किया। इसकी जानकरी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करके दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है – “एक बीज से शुरू हुआ सपना आज हज़ारों मुस्कुराहटों का बाग़ीचा बन चुका है। पहले दिन से जुड़े साथियों, हमारी मेहनती टीम और पर्दे के पीछे के सभी साथियों का दिल से आभार। और आप दर्शकों के बिना ये सफ़र अधूरा था, आपका प्यार ही हमारी ताक़त है। आगे भी हँसी, खुशी और सकारात्मकता का ये सफ़र यूँ ही चलता रहेगा। हँसते रहिए, देखते रहिए @taarakmehtakaooltahchashmahnfp!❤️”
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो सन् 2008 से शुरू हुआ था जो अब तक यानी 2025 तक चल रहा है और दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। घर-घर में ये शो देखा जाता है। इस शो में अब तक कई कलाकार आए है और गए है, लेकिन शो की कॉमेडी फिर भी लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही। “असित मोदी की पोस्ट में फैंस ने उन्हें बधाई दी साथ ही किसी ने दिल वाले इमोजी भी शेयर किये। वहीं किसी यूजर्स ने शो में दयाबने को लाने की बात कहीं”
पुराने तारक मेहता से नए तारक मेहता और दयाबेन जैसे कई कलाकारों को आज भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस शो के 4501 एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके है। सोशल मीडिया पर नए एपिसोड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शो का 4501 नए एपिसोड में गोकुलधाम वासियों पर गंभीर आरोप लगे है।
वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लंबे समय से दयाबेन का रोल करने वाली दिशा वकानी गायब है। वो शादी के बाद अपनी बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही है। प्रोड्युसर असित मोदी ने उन्हें कई बार शो में वापस लाने के लिए बहुत कोशिश की। लेकिन अब वो नहीं आएंगी। एक इंटरव्यू के दौरान असित मोदी ने कहा था कि – हमारे शो ने हाल ही में 17 साल पूरे किए है। अब पानी सिर के ऊपर चला गया है और ये हाईटाइम है, शो में नई दया को वापस लाने का।