Taraka Ratna Death: जूनियर NTR के कजिन तारक रत्न का निधन, NTR ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई|

Taraka Ratna Death तेलुगू एक्टर और राजनेता नंदमुरी तारक रत्न का 18 फरवरी को निधन हुआ था.

Taraka Ratna Death रिपोर्ट्स की मानें तो वो राजनीतिक रैली में शामिल हुए थे और इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा आ गया था, जिसके बाद वो वहीं गिर गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.एक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले तारक रत्न का एक रैली के दौरान कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) आया था ,जिसके बाद वह कोमा में चले गए थे। जानिए एक्टर के परिवार में कौन कौन है।

Nandamuri Taraka Ratna का 20 फरवरी को अंतिम संस्कार किया गया था. उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि वाइफ आलेख्या रेड्डी गहरे सदमे में हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने दो दिन से कुछ नहीं खाया और बीमार भी पड़ गई हैं.

அரசியல் மேடையில் நெஞ்சு வலி;23 நாள்களாக நடந்த சிகிச்சை பலனின்றி உயிரிழந்த  நடிகர் நந்தமுரி தாரக ரத்னா | Actor and politician Nandamuri Taraka Ratna  passed away - Vikatan

वहीं, साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी भाई की मौत के बाद बुरी तरह से टूट गए हैं. उन्होंने नम आंखों से तारक को अंतिम विदाई दी है. अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे एक्टर बेहद ही इमोशनल और अंदर से टूटे हुए दिखे हैं. उनकी इमोशनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं|

तारक रत्न (Nandamuri Taraka Ratna) ने पिछले महीने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में टीडीपी महासचिव नारा लोकेश की युवागलम पदयात्रा में हिस्सा लिया था। इस दौरान Taraka Ratna अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। उसी दौरान उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तब पता चला कि एक्टर को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद परिवार उन्हें बैंगलुरु के अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

आंध्र प्रदेश के सीएम(CM) ने जताया दुख

Taraka Ratna की मौत की खबर सामने आई तो इंडस्ट्री व राजनीति जगत से शोक की लहर दौड़ने लगी। फिल्म उद्योग के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर एक्टर के निधन पर दुख जताते हुए पोस्ट किया।