Uma Maheshwari: मेला की व्यवस्थाएं दुरुस्त हों,सौंपे गए कार्यों को समय पर पूरा करें: उमा महेश्वरी

Uma Maheshwari:करीला मंदिर परिषर के रेस्ट हाउस में मेला की तैयारियों, व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, दिए अधिकारियों को निर्देश

Uma Maheshwari:शिवनारायण कुरोलिया/ अशोकनगर। श्री करीला धाम मां जानकी मंदिर में आगामी रंगपंचमी पर 11 से 13 मार्च तक लगने वाले तीन दिवसीय वार्षिक करीला मेला की व्‍यवस्‍थाएं दुरूस्‍त हों, साथ ही मेला के लिए अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर आर उमा महेश्वरी ने गुरुवार को करीला मंदिर परिसर के रेस्ट हाउस में मेला की तैयारियों एवं व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्‍पूर्ण मेला जो कि 6 बड़े सेक्‍टरों में विभाजित किया गया है।

इन सभी सेक्‍टरों में विद्युत एवं पेयजल की समुचित व्‍यवस्‍था कराई जाए। सभी सेक्‍टरों में चिकित्‍सा,एम्‍बुलेंस एवं चिकित्‍सक उपलब्‍ध रहें, उन्‍होंने कहां की मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्‍त पेयजल उपलब्‍ध रहे ऐसी व्‍यवस्‍था जाए। उन्‍होंने अस्‍थाई शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शौचालयों की सफाई व्‍यवस्‍था पर विशेष ध्‍यान रखे जाने हेतु सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए। उन्‍होंने करीला धाम तक पहुंचने वाले सभी मार्गों की मरम्‍मत एवं आवश्‍यक कार्य किये जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने यातायात,पार्किंग, ड्रॉप गेट,बेरीकेटिंग एवं दुकानों के आवंटन,सुरक्षा व्‍यवस्‍था,सफाई व्‍यवस्‍था के संबंध में समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए।

Uma Maheshwari:डगवेल का किया निरीक्षण-

कलेक्‍टर ने डगवेल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि डगवेल से मेला परिसर में पानी की सप्‍लाई की व्‍यवस्‍था बेहतर बनाई जाए। जिससे स्‍वच्‍छ पेयजल टंकियों तक पहुंच सके। साथ ही मेला परिसर में पाईप लाईन बिछाकर टोटियां लगाई जाए। जिससे आसानी से श्रद्धालुओं को पेयजल उपलब्‍ध हो सके। बैठक में एसडीएम मुंगावली रवि मालवीय,तहसीलदार मुंगावली दिनेश सांवले,सीईओ जनपद पंचायत जितेन्‍द्र जैन सहित संबंधित अधिकारी,सरपंच,सचिव तथा करीला ट्रस्‍ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Uma Maheshwari:मेला की व्यवस्थाएं दुरुस्त हों,सौंपे गए कार्यों को समय पर पूरा करें: उमा महेश्वरी