पहले टैक्स वसूला फिर होने दिया shreya ghoshal का लाइव कॉन्सर्ट

स्वतंत्र समय, इंदौर

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शो से सबक लेकर बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर श्रेया घोषाल ( shreya ghoshal ) का लाइव कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले नगर निगम की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई और कार्यक्रम शुरू करने से पहले अधिकारियों ने आयोजकों से मनोरंजन कर मांगा। आयोजकों ने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मनोरंजन कर जमा कराने के लिए अधिकारियों से निवेदन किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और कहां जब तक कर जमा नहीं होगा तब तक कार्यक्रम शुरू नहीं हो सकेगा। काफी देर तक वाद विवाद चलता रहा। आखिरकार कार्यक्रम शुरू होने से पहले आयोजकों ने मौके पर ही 2.50 लाख रुपए जमा कराए और फिर शो हुआ।

shreya ghoshal कॉन्सर्ट से पहले ढाई लाख जमा किए

पिछले माह ही इंदौर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम हुआ था। यह आयोजन दिसंबर में सी-21 एस्टेट ग्राउंड बायपास पर हुआ था। इस पर नगर निगम राजस्व विभाग ने आयोजकों से मनोरंजन कर जमा कराने का कहा था, लेकिन आयोजकों ने निगम के अधिकारियों को भरोसे में लेकर बाद में जमा करने का वादा किया था, लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सारे आयोजक बगैर मनोरंजन कर चुकाए इंदौर से रवाना हो गए। इसी घटना से सबक लेकर श्रेया घोषाल ( shreya ghoshal ) के कार्यक्रम में अधिकारियों ने पहले कर आयोजकों ने 2.50 लाख रुपए जमा करवाया उसके बाद श्रेया घोषाल का लाइव कॉन्सर्ट शुरु हुआ।

निगम ने आयोजकों को दिया नोटिस

बताया गया कि गत 8 दिसंबर को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का शो में मनोरंजन कर जमा नहीं करवाने के मामले में निगम राजस्व विभाग ने कर वसूल करने के लिए आयोजक एजीएम कमर्शियल सरेगामा इंडिया लिमिटेड चौरंगी एप्रोच कोलकाता के सचिन खेतन और सी-21 एस्टेट ग्राउंड के प्रबंधक को नोटिस दिया। शो होने के पहले और शो होने के बाद भी मनोरंजन कर जमा कराने का नोटिस दिया गया, लेकिन आयोजकों ने पैसा जमा नहीं कराया। इस पर निगम राजस्व विभाग ने 2 जनवरी को अंतिम नोटिस आयोजक को जारी किया है, जिसमें 24 घंटे में मनोरंजन कर जमा नहीं करने पर एफआइआर दर्ज कराने तक की चेतावनी दी गई,।

इधर, शनिवार को वेन्यू ओमेक्स सिटी में श्रेया घोषाल का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया। इस पर निगम राजस्व विभाग ने सख्ती बरतते हुए आयोजकों नोटिस जारी कर कहा कि शहर में श्रेया घोषाल का लाइव कॉन्सर्ट तब ही होने दिया जाएगा, जब निगम को बेचे गए टिकट के हिसाब से मनोरंजन कर जमा कराया जाएगा। नोटिस मिलने के बाद आयोजकों ने पैसा देने को तो कहा पर दिया नहीं। इस पर राजस्व विभाग के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान के निर्देश पर उपायुक्त लता अग्रवाल ने अपनी टीम आयोजन स्थल पर सुबह भेजी दी थी। साथ ही टीम को कहा कि जब तक मनोरंजन कर नहीं मिले, तब तक आना नहीं और शो भी मत होने देना। इस सख्ती के चलते आयोजक निगम को चकमा नहीं दे पाए और श्रेया घोषाल का शो कराने पर बिके 25 लाख रुपए के टिकट के हिसाब से 2.50 लाख रुपए मनोरंजन कर जमा कराया गया, जो कि टिकट बेचने की राशि का 10 प्रतिशत है। मनोरंजन कर मिलने के बाद निगम ने शो होने दिया।