Tax के बकाया पैसा जमा होने पर ही छूटेगा साउंड सिस्टम

स्वतंत्र समय, इंदौर

शनिवार को हनि सिंह का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट भले ही सम्पन्न हो गया हो, लेकिन नगर निगम से अभी कार्यक्रम का पूरा टैक्स ( Tax ) का हिसाब नहीं हुआ है। कार्यक्रम को लेकर इसको लेकर आयोजकों ने 7.84 लाख रुपए मनोरंजन कर जमा कराया जो कि नगर निगम को कम लगा और फिर कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले 50 लाख रुपए मनोरंजन कर जमा कराने का नोटिस आयोजकों को दिया गया। नोटिस मिलने के बावजूद आयोजकों ने बकाया टैक्स नहीं दिया। इस पर निगम ने कार्रवाई करते हुए कॉन्सर्ट के लिए लगा साउंड सिस्टम से भरा एक कंटेनर जब्त कर लिया। कंटेनर को छुड़वाने के लिए आयोजकों ने काफी प्रयास किए और महापौर से लेकर अफसरों के चक्कर काटे, लेकिन कंटेनर नहीं छूटा और आयोजकों को निगम की तरफ सो दो टूक जवाब दिया गया कि जब तक बकाया टैक्स नहीं मिलेगा, तब तक साउंड सिस्टम का कंटेनर नहीं छूटेगा।

50 लाख  मनोरंजन Tax का नोटिस दिया था निगम ने

बताया गया है की निगम की सख्ती के बाद हनी सिंह का कॉन्सर्ट कराने वाले आयोजकों ने शुक्रवार देर रात 7 लाख 84 हजार रुपए एडवांस मनोरंजन कर जमा कराया था, लेकिन जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव जीएसटी पोर्टल से जानकारी निकाली तो मालूम पड़ा कि आयोजकों ने जितने टिकट बिकने की जानकारी दी है, उससे कई गुना ज्यादा टिकट बिके है। इस पर महापौर भार्गव ने नाराजगी जताई और शनिवार को हनी सिंह का कॉन्सर्ट होने से पहले 50 लाख रुपए मनोरंजन कर ( Tax ) जमा कराने का नोटिस मार्केट विभाग के अफसरों से जारी करवाया।

कंटेनर जब्त करना पड़ा

इधर, राजस्व विभाग के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान का कहना है कि कंटेनर जब तक नहीं छूटेगा जब तक बकाया टैक्स यानी 50 लाख रुपए मनोरंजन कर निगम में जमा नहीं हो जाता है। इस बात से आयोजकों को भी अवगत करा दिया गया है। साथ ही उनसे टिकट बिक्री का पूरा-हिसाब किताब भी मांगा जा रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि जिस सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर कॉन्सर्ट हुआ, उसके प्रबंधक पर भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि निगम ने उन्हें भी संपत्तिकर को लेकर नोटिस जारी किया है।