Teacher Recruitment 2025: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, शिक्षकों के हजारों पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, जानें पूरी जानकारी

Teacher Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह बेहद सुनहरा मौका साबित हो सकता है। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में बड़े स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी चल रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में खास बात यह है कि लगभग 5000 कंप्यूटर शिक्षकों की संविदा पर नियुक्ति की योजना तैयार की गई है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है और अनुमोदन मिलने के बाद भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में पिछले दो दशकों से कंप्यूटर साइंस विषय शामिल है। बावजूद इसके इस विषय के लिए नियमित शिक्षकों की व्यवस्था नहीं हो सकी। वर्ष 2018 में भी सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती का प्रयास किया था और 1673 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन केवल 36 ही शिक्षक नियुक्त हो सके। अब शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर शिक्षकों की भारी भरती की योजना बनाई गई है।

जिले स्तर से लगातार मुख्यालय को इस विषय पर स्मरण पत्र भेजे जा रहे थे, जिनमें कहा गया था कि कंप्यूटर विषय पाठ्यक्रम में होने के बावजूद शिक्षक न होने के कारण विद्यार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। इससे छात्रों की डिजिटल शिक्षा प्रभावित हो रही है। इसी को आधार बनाकर विभाग ने नया प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है।

सूत्रों के अनुसार, दो साल पहले भी इस प्रकार का एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन उस समय तीन बिंदुओं पर आपत्ति जताई गई थी। इसके बाद विभाग ने आवश्यक संशोधन कर नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव में स्कूलों की छात्र संख्या के आधार पर शिक्षक नियुक्त करने का सुझाव दिया गया है—जिन स्कूलों में कम छात्र हैं वहां 1-2 शिक्षक, और जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है वहां 2-3 कंप्यूटर शिक्षक नियुक्त किए जाने की बात कही गई है।

जैसे ही सरकार से मंजूरी मिलेगी, संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ ही यूपी के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को मजबूती मिलेगी और डिजिटल इंडिया के सपनों को आगे बढ़ाने में यह कदम मील का पत्थर साबित हो सकता है।