अतिशेष प्रक्रिया शीघ्र रोकी जाने हेतु शिक्षक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। अतिशेष शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया को तत्काल रोके जाने के लिए मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भोलाराम शर्मा ने बताया कि अतिशेष शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया को तत्काल स्थगित की जाकर पहले शिक्षकों की पदोन्नति ,पदनाम, उच्चतर प्रभार प्रक्रिया संपन्न कराई जाना आवश्यक है। अतिशेष के नाम पर चल रही प्रक्रिया में बहुत विसंगतियां हैं, उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस माह के अंत में प्रारंभ होने वाली वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं नजदीक है, और शिक्षकों को अतिशेष के नाम पर हटाया जाएगा तो छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी। बीच सत्र में अतिशेष प्रक्रिया के कारण शिक्षकों में भय का वातावरण बना हुआ है जिसके चलते मन:स्थिति का छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। संगठन की मांग है कि पहले शासन शिक्षकों की पदोन्नति, पदनाम,उच्चतर प्रभार दिए जाने की कार्यवाही करे, तो अतिशेष की स्थिति अपने आप समाप्त हो जाएगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष के अलावा महामंत्री बलराम शर्मा सचिव मुकेश सोनी जय सिंह अहिरवार, संदीप चौबे तहसील अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गोविंद सिंह कुशवाह ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र यादव रविंद्र बापट, शिखर जैन, बृजमोहन शर्मा, राजेश सोनी, राजकुमार यादव आदि पदाधिकारियों सहित शिक्षक उपस्थित रहे।