शिक्षकों-कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है बड़ा तोहफा, बढ़ सकता है इतना मानदेय! खाते में आएगी इतनी राशि

यूपी सरकार शिक्षा मित्रों को बड़ी सौगात देने जा रही है। शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। 6 साल बाद मानदेय को 10 हज़ार से बढ़ाकर 12500 रुपये करने पर विचार किया जा रहा है। यानी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने जा रही है। उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों का कहना है कि अनुपूरक बजट में इसके लिए प्रावधान किया जा रहा है। प्रदेश में 1.48 लाख शिक्षा मित्र मौजूदा समय परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे हैं।

दरअसल, लंबे समय से शिक्षक मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे है, इसको लेकर वे सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके है और सीएम द्वारा मानदेय में वृद्धि का भी आश्वासन दिया था। खबर है कि सीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है और जल्द प्रस्ताव बनाकर अनुपूरक बजट में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री को इसे भेजा जाएगा। उनकी अनुमति के बाद बजट में शामिल कराया जाएगा।वही बजट की मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाया जाएगा।हालांकि शिक्षकों ने मानदेय 30 हजार करने की मांग की है।

Also Read – DA के अलावा कर्मचारियों को मिलेगी एक और खुशखबरी! फिटमेंट फैक्टर पर हो सकता है बड़ा ऐलान, फिर इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

चुनावी वर्ष को देखते हुए राज्य सरकार शिक्षा मित्रों का मानदेय 10 हज़ार से बढ़ाकर 12500/- रुपये करने पर विचार कर रही है। शिक्षा मित्र सालों से मानदेय बढ़ाने की मांग करते चले आ रहे हैं। इनका मानदेय अगस्त 2017 में 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया। इनको यह मानदेय भी कभी तय समय पर नहीं मिल पता है। शासन द्वारा जून माह का मानदेय बीते छह जून को ही जारी किया, जो अभी तक इनके खातों में नहीं पहुंचा है। मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में कुछ शिक्षा मित्र इन समस्याओं को लेकर गए थे। मुख्यमंत्री ने शीघ्र इनकी समस्याओं के समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिया था।