शिक्षकों-कर्मचारियों को जल्द मिलेगा तबादले का लाभ, फिर बढ़ाई गई तारीख, जल्द पूरी होगी प्रक्रिया

प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। उनके लिए तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 25 अगस्त तक प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। एक से दूसरे जिले में हो रहे तबादले की प्रक्रिया के लिए पेयर बनाने की कार्रवाई के लिए पोर्टल 12 अगस्त से संचालित होना था लेकिन अब तक इसमें त्रुटि देखने को मिल रही है। जिसके कारण शिक्षक वर्ग काफी परेशान है।

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के जिले के अंदर शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया को 25 अगस्त तक पूरा किया जाना है। इसके लिए शिक्षक को मानव संपदा पोर्टल पर अपने डेटा को अपलोड करना अनिवार्य होगा। शिक्षक, पोर्टल पर अपलोड डाटा में संशोधन करते हुए रजिस्ट्रेशन पत्र को फिर से पूरा करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे शिक्षकों के लिए राज्य शासन द्वारा उन्हें राहत दी गई है। ऐसे शिक्षकों को अपने प्रत्यावेदन खुद उपस्थित होकर ईमेल के माध्यम से BSA को सौंपना होगा। बीएसए लॉगिन कर इसमें सुधार कर सकेंगे।

शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दूसरे जिले में तबादला करने के लिए 16616 शिक्षकों के मामले फिलहाल लंबित हैं। सभी मंडल से शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन का परीक्षण कर सूची अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पहले 14 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी करने की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाया गया है। 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन का परीक्षण कर सूची अपडेट की जाएगी।

Also Read – MP Weather : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सभी जिलों में तबादले की प्रक्रिया लंबित

तिथि निर्धारण के बावजूद सभी जिलों में यह प्रक्रिया भी लंबित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर पर इसे पूरा नहीं किया गया है। इस मामले में शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि 51 जिले में राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से दी गई सूचना के अनुसार लिस्ट अभी तक अपडेट नहीं हो पाई है। वहीं 61 जिलों में एनआईसी की ओर से दी गई सूचना के अनुसार वितरण अपडेट नहीं किया गया है।

इतना ही नहीं 65 जिलों ने कार्यभार ग्रहण कराए जाने का विवरण अपडेट कर इसे अब तक अपलोड नहीं किया है। अभी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 20 अगस्त तक का समय दिया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने सख्त निर्देश भी दिया गया है । अगर 20 अगस्त तक सभी बीएसए द्वारा प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जाता है तो उनके विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विद्यालय आवंटन ने सबसे पहले दिव्यांग महिला, फिर दिव्यांग पुरुष, फिर महिला शिक्षक, फिर पुरुष शिक्षकों विकल्प के आधार पर विद्यालय का आवंटन किया जाएगा। ऑनलाइन विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के लिए ही की जाएगी। 26 जून को 16614 शिक्षकों के तबादले की सूची जारी की थी। इसके बाद विद्यालय आवंटन की तैयारी करने में ही विभाग को 1 महीने से अधिक का समय लग चुका है। अब इसके लिए विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

मामले में विभाग की ओर से इसके लिए विकसित वेबसाइट, ओपन नहीं हो रही है। शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन न हीं दिखाई दे रहे हैं, ना ही Pair बनाने की कार्रवाई हो पा रही है जबकि इस बीच लगातार छुट्टियां होने से आवेदन और Pair आदि के लिए भी शिक्षकों को पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में तबादले की प्रक्रिया को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

मामले में बेसिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव का कहना है कि विभाग तेजी से शिक्षकों की तबादले और नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कुछ तकनीकी वजह से पोर्टल नहीं खुल रहा है तो इसे जल्द ही ठीक करवाया जाएगा। शिक्षकों का परस्पर तबादला समय में पूरा कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं बेसिक शिक्षक लंबे समय से प्रमोशन भी इंतजार कर रहें है। इसके लिए भी प्रक्रिया कई महीने से चल रही है लेकिन पूरी नहीं हो पाई है। प्रमोशन के लिए विभाग वरिष्ठता सूची बनाकर अपलोड कर रहा है लेकिन अभी तक कई जिले में वरिष्ठितता सूची बाकी है। सूची के लिए टीईटी अनिवार्यता को लेकर स्थिति अस्पष्ट है।