IND vs AUS: पर्थ की अर्श से एडिलेड के अर्श पर पहुंची टीम इंडिया, 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से मिली हार

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सातवें पायदान पर जगह बनाई थी, लेकिन एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर अपनी दबदबे वाली स्थिति बरकरार रखी। पहली पारी में भारत ऑस्ट्रेलिया से 157 रन पीछे था और दूसरी पारी में केवल 175 रन ही बना सका, जिससे ऑस्ट्रेलिया को महज 19 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का स्कोर 1-1 से बराबरी पर आ गया।

एडिलेड ओवल में खेले गए इस मैच के तीसरे दिन, भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 128 रन पर 5 विकेट के साथ खेल शुरू कर रही थी। हालांकि, मैच का परिणाम पहले ही स्पष्ट हो चुका था। ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी से उम्मीद थी कि वे टीम को थोड़ी देर और खेलवाएंगे, लेकिन मिचेल स्टार्क ने पंत को जल्द ही आउट कर दिया। इसके बाद पैट कमिंस ने रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को भी जल्दी आउट किया। नीतीश ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और टीम को 157 रन के पास पहुँचाया, लेकिन फिर कमिंस ने उन्हें आउट कर 5 विकेट पूरे किए। आखिरकार, भारतीय टीम सिर्फ 175 रन पर सिमट गई और दोनों पारियों में 200 रन भी नहीं बना सकी।

पहली पारी में भी भारत केवल 180 रन पर ढेर हो गया था। कप्तान रोहित शर्मा दोनों पारियों में असफल रहे, जबकि युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली भी रन बनाने में विफल रहे। इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए, जिन्होंने दोनों पारियों में 42-42 रन की पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लेकर भारत की हार में अहम भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए। इसमें ट्रैविस हेड ने 140 रन की शानदार पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशगन ने भी अच्छा योगदान दिया। भारत की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह सबसे प्रभावी रहे, लेकिन मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने निराश किया। हर्षित राणा के चयन पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे, जो अब सही साबित हुए।