Team India ने बनाया एशिया में सबसे छोटा टेस्ट स्कोर

स्वतंत्र समय, बेंगलुरु

टीम इंडिया ( Team India ) न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारत का घरेलू मैदान पर सबसे छोटा टेस्ट स्कोर है। साथ ही यह एशिया में किसी टीम का सबसे कम टेस्ट स्कोर है।

Team India से पहले वेस्टइंडीज का था सबसे छोटा स्कोर

टीम इंडिया ( Team India ) से पहले साल 1986 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में 53 रन बनाए थे। वहीं, साल 2002 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में 53 रन बनाए थे। भारतीय पारी में विराट कोहली सहित पांच बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए। कोहली अपने करियर में 38वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम का यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे कम इनिंग्स स्कोर 36 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बना था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ये भारत का लोएस्ट स्कोर रहा। इससे पहले, भारतीय टीम साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी में 81 रनों पर आउट हो गई थी। इसी के साथ भारतीय टीम ने कीवियों के खिलाफ अपना 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।