टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियंस का दिल थाम के इंतजार कर रहे भारतीय फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा की टीम इंडिया कल 3 जुलाई, बुधवार को रात 8 बजे के आसपास स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली पहुंचेगी। भारतीय टीम फिलहाल बारबाडोस के तूफान में फंसी हुई है और इसी कारण से उन्हें अपने देश वापिस आने में देरी हुई है।
बुधवार को शाम में दिल्ली पहुंचेगी टीम इंडिया
रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया आज 2 जुलाई मंगलवार शाम 6 बजे बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक विशेष चार्टर्ड उड़ान से बारबाडोस से निकलेगी। कल 3 जुलाई बुधवार को रात 8 बजे के आसपास टी20 वर्ल्ड चैंपियन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
बारबाडोस के तूफान में फंसी टीम इंडिया
29 जून 2024 शनिवार को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों शिकस्त दी। ऐतिहासिक लम्हे के बाद करोड़ों भारतीय फैंस वर्ल्ड चैंपियंस का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है, लेकिन बारबाडोस में आए तूफान की वजह से भारतीय टीम वहां से निकल नहीं पाई। बारबाडोस में फिलहाल मौसम खराब है और पूरे हिस्से में कर्फ्यू लगा है। भारतीय टीम को भी एक होटल में बंद रहने को कहा है। हालांकि, आज 2 जुलाई मंगलवार को सुबह ये खबर मिली कि टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई ने स्पेशल चार्टर्ड प्लेन बुक कर लिया है और बारबाडोस में मौसम ठीक होते ही टीम वहां से बाहर निकल जाएगी।