दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना हुई एअर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, उड़ान के दौरान कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत इंजन बंद कर दिया गया और विमान को सुरक्षित तरीके से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया।
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। जैसे ही तकनीकी समस्या का संकेत मिला, मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए पायलट ने विमान को वापस दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया। इस दौरान फ्लाइट में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि संबंधित विमान को अब जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। इंजीनियरिंग टीम इंजन की गहन जांच करेगी, ताकि समस्या की सही वजह का पता लगाया जा सके। जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती, विमान को उड़ान के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।
यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए तुरंत एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है। एयर इंडिया ने कहा है कि सभी यात्रियों को उसी दिन इंदौर भेजा जाएगा। एयरलाइन प्रबंधन ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद भी व्यक्त किया है।