Teej Festival 2025: तीजा पर महिलाओं की सुविधा के लिए रेलवे की खास पहल, रायपुर से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा शेड्यूल

Teej Festival 2025: तीजा पर्व के अवसर पर भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने घोषणा की है कि इस मौके पर दो जोड़ी तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन रायपुर–अनूपपुर–रायपुर और रायपुर–ताड़ोकी–रायपुर रूट पर किया जाएगा। इस फैसले से उन महिलाओं को सबसे अधिक राहत मिलेगी, जो अपने मायके जाकर तीजा का पर्व धूमधाम से मनाना चाहती हैं।

तय तारीखों पर मिलेगी सुविधा

रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन के लिए विशेष तारीखें तय की हैं।
• रायपुर-अनूपपुर-रायपुर (06803/06804) – 24 और 28 अगस्त 2025 को चलेगी।
• रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर (06805/06806) – 25 और 29 अगस्त 2025 को संचालित होगी।
इन विशेष सेवाओं के जरिए त्योहार के दिनों में यात्रियों को टिकट और भीड़ की समस्या से राहत मिलेगी।

रायपुर से अनूपपुर तक स्पेशल ट्रेन

रायपुर से अनूपपुर जाने वाली ट्रेन (06803) सुबह 4:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सिलयारी, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, उसलापुर, करगी रोड, पेंड्रारोड और जैतहरी जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10:15 बजे अनूपपुर पहुँचेगी। वापसी (06804) में यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे अनूपपुर से रवाना होकर शाम 7:15 बजे रायपुर वापस आएगी। उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर जाने वाली महिलाओं के लिए यह मार्ग बहुत सुविधाजनक रहेगा।

रायपुर से ताड़ोकी तक स्पेशल ट्रेन

दूसरी ओर, रायपुर से ताड़ोकी जाने वाली स्पेशल ट्रेन (06805) सुबह 6:00 बजे रवाना होगी। यह दुर्ग, बालोद, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ होते हुए सुबह 10:15 बजे ताड़ोकी पहुँचेगी। वापसी (06806) में यह ट्रेन दोपहर 12:00 बजे ताड़ोकी से चलकर शाम 4:25 बजे रायपुर पहुँचेगी। यह रूट दक्षिण छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो त्योहार पर अपने मायके जाना चाहती हैं।

त्योहार यात्रा अब होगी आसान

रेलवे की इस पहल से त्योहार पर घर जाने वाली महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। सामान्य दिनों की तुलना में त्योहार के समय ट्रेनों में भीड़भाड़ बहुत बढ़ जाती है। ऐसे में विशेष तीजा फेस्टिवल ट्रेनें चलने से महिलाएं आसानी से सफर कर सकेंगी और आराम से अपने मायके पहुँचकर तीजा पर्व मना पाएंगी।

यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा

रेलवे का यह निर्णय केवल महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पूरे यात्री वर्ग के लिए सहूलियत लेकर आया है। त्योहारों पर भीड़भाड़ से बचते हुए लोग समय पर गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। यह कदम न सिर्फ यात्री सुविधा को बढ़ाएगा बल्कि तीजा पर्व की खुशियों को और खास बना देगा।