जिला पंचायत की निधि के अंतर्गत ₹200000 की राशि से होगा निर्माण
सोमत कुशवाह /बैरसिया-धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में लगातार अपनी अभिरुचि दिखाते जिला पंचायत सदस्य एवं जैव विविधता व प्रबंधन समिति के सभापति विनय मेहर ने बैरसिया विधानसभा की ग्राम पंचायत सुकलिया के ग्राम पिपलिया कदीम में चल रही मां हरसिद्धि दरबार में रामलीला मंचन के समापन अवसर पर पहुंचे इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ने श्रद्धालुओं के बीच ही संबोधित करते हुए अपनी सदस्य निधि की 200000 राशि से मां हरसिद्धि दरबार प्रांगण में टीन शेड निर्माण कार्य की सहमति प्रदान की उन्होंने कहा कि आगामी समय में मेरी कामना है कि श्रद्धालुओं को सुविधाजनक उपलब्ध स्थान हो जिसके लिए मेरी सदस्य निधि का वास्तविक सदुपयोग यह होगा कि माता के दरबार में टीन शेड निर्माण का कार्य हो आपको बता दें की जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर लगातार अपने जिला पंचायत क्षेत्र ही नहीं बल्कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर उपस्थिति एवं श्रद्धा दिखाते नजर आते हैं।