स्वतंत्र समय, भोपाल
शाजापुर में ड्राइवर से औकात पूछने वाले अफसरशाही का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि देवास जिले की सोनकच्छ तहसील के ग्राम कुमारियाराव में खड़ी फसल में लाइट के पोल लगाने को लेकर किसान और तहसीदार का वीडियो सामने आ गया। बात इतनी बढ़ गई कि सोनकच्छ की महिला तहसीलदार ने ग्रामीणों को चूजा कह दिया। बाद में उन्होंने घटना को क्रिया की प्रतिक्रिया बताया। ग्रामीण युवाओं को चूजे शब्द से संबोधित कर रही तहसीलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी लगते ही सीएम मोहन यादव ने उन्हें हटाकर आफिस अटैच कर दिया।
मामला देवास की सोनकच्छ के अंतर्गत आने वाले कुम्हारिया राव गांव का बताया जा रहा है। गांव में बिजली विभाग के टावर लगाने पर महिला तहसीलदार अंजली गुप्ता गांव में पहुंची थीं। जहां मौजूद किसानों द्वारा तहसीलदार से उंगली दिखाकर बात की गई। इसके बाद वे भडक़ गईं। वे ग्रामीण को गुस्से में डांट-फटकार लगाती हुई कह रही हैं कि अंडे से निकले नहीं और इतनी बड़ी बड़ी बात करते हैं। सामने वाले युवा द्वारा कहे शब्द दोहराते हुए कह रही हैं कि दो शब्द क्या पढ़ लिए अंग्रेजी में, यूआर रिस्पॉन्सिबल आए बड़े ज्ञानवान बनने।
अफसर जनता से शालीनता से पेश आएं: मोहन यादव
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।