transferred : 31 तहसीलदार-नायब तहसीलदार हुए इधर से उधर

स्वतंत्र समय, भोपाल

राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने गुरुवार को 31 तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदार के ट्रांसफर ( transferred ) प्रशासकीय और स्वयं के व्यय पर किए हैं।

इन तहसीलदारों का किया transferred

जारी सूची के अनुसार प्रदीप तिवारी बैतूल से जबलपुर, लीना जैन रतलाम से निवाड़ी, सुनील शर्मा सागर से रायसेन, अंबर पंथी रायसेन से सागर, राकेश खजूरिया नर्मदापुरम से शाजापुर, नवीन भारद्वाज श्योपुर से मुरैना तथा कुलदीप कुमार दुबे श्योपुर से मुरैना शामिल हैं। इसी तरह लक्ष्मण प्रसाद पटेल को शहडोल से रीवा, रामकिशोर झरबड़े को हरदा से नर्मदापुरम, मनीष पांडे को बड़वानी से उज्जैन, विजय तलवारे को देवास से धार, दिनेश कुमार सोनी को उज्जैन से बड़वानी, आलोक श्रीवास्तव को शाजापुर से अशोकनगर, कैलाश कुर्मी को पन्ना से सागर, रमेश कोल को सिंगरौली से छतरपुर, अलका एक्का को नर्मदापुरम से बैतूल तथा दीपक कुमार शुक्ला का ट्रांसफर अशोकनगर से भिंड किया गया है।

इन नायब तहसीलदारों और प्रभारी नायब तहसीलदारों के तबादले

नायब तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदारों की सूची में विजय कुमार चौधरी को सागर से छतरपुर, प्रतीक रजक को छतरपुर से सागर]पूजा भोरहरी को छतरपुर से जबलपुर, कैलाशचंद्र मालवीय को शिवपुरी से अशोकनगर, बृजेश कुमार शर्मा को शिवपुरी से ग्वालियर, संतोष धाकड़ को शिवपुरी से भिंड, प्रदीप कुमार केन को भिंड से शाजापुर स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह नायब तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदारों में संगम पटले को सागर से मंडला, नागेश पंवार को शाजापुर से विदिशा, नीतू बागरी को हरदा से जबलपुर, सौरभ मरावी को मऊगंज से सिवनी, निधि तिवारी को छिंदवाड़ा से भोपाल, शशांक जैन को भिंड से छतरपुर, सतेंद्र तिवारी को विदिशा से राजगढ़ पदस्थ किया गया है।