तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड? जांच शुरू

तेजस्वी यादव : राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है और उन्होंने यह दावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक EPIC नंबर दिखाकर किया। चुनाव आयोग ने तुरंत इस दावे को खारिज किया और सबूत के तौर पर बताया कि तेजस्वी का नाम सूची में क्रमांक 416 पर मौजूद है। आयोग ने बताया कि तेजस्वी का मान्य EPIC नंबर RAB0456228 है, जो 2015 और 2020 दोनों चुनावों में इस्तेमाल हुआ। वहीं, तेजस्वी द्वारा दिखाया गया दूसरा EPIC नंबर रिकॉर्ड में नहीं है, जिसकी जांच जारी है।

तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबरों की जांच शुरू, 2020 में एक से भरा था नामांकन

तेजस्वी यादव द्वारा बताया गया EPIC नंबर (RAB2916120) और चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में मौजूद नंबर (RAB0456228) अलग-अलग हैं। आयोग का कहना है कि RAB0456228 ही तेजस्वी का असली वोटर कार्ड नंबर है, जो 2015, 2020 और वर्तमान मसौदा सूची में दर्ज है। अब आशंका है कि तेजस्वी के पास दो अलग वोटर कार्ड हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों का कहना है कि दूसरा EPIC नंबर शायद आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुआ हो और उसकी वैधता की जांच की जा रही है।

तेजस्वी यादव का दूसरा EPIC नंबर जाली दस्तावेज? जांच में खुलासा जल्द

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनका वोटर कार्ड नंबर बदला गया और नाम लिस्ट से हटा दिया गया। चुनाव आयोग ने इस दावे को नकारते हुए कहा कि संबंधित व्यक्ति का असली EPIC नंबर RAB0456228 है, जो मतदाता सूची में पहले से दर्ज है। तेजस्वी द्वारा प्रस्तुत दूसरा नंबर RAB2916120 रिकॉर्ड में नहीं पाया गया और उसे गलत या अवैध करार दिया गया है। आयोग ने 10 साल के रिकॉर्ड खंगाले हैं और जांच जारी है। तेजस्वी ने 65 लाख नाम हटने पर भी सवाल उठाए हैं।

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल

सवाल यह है कि चुनाव आयोग ने 65 लाख लोगों को मतदाता सूची से हटाने का क्या आधार बनाया। मृत मतदाताओं की पुष्टि किस दस्तावेज से हुई? जो लोग दूसरी जगह चले गए या पलायन कर गए, उनका रिकॉर्ड कैसे बना? क्या बीएलओ ने घर जाकर जांच की? क्या मतदाताओं को कोई पावती या सूचना दी गई? कितने लोगों को नोटिस मिला? कितनों को अपील का मौका मिला? बिना दस्तावेज या फोटो वाले कितने फॉर्म थे? आयोग को यह सब साफ करना चाहिए।