राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव की बड़ी बढ़त, 22वें राउंड के बाद BJP उम्मीदवार से 8523 वोटों से आगे

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना में राघोपुर सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। यहां से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार पर एक मजबूत बढ़त बना ली है। 22वें दौर की गिनती पूरी होने के बाद तेजस्वी अपने प्रतिद्वंद्वी से 8,500 से ज्यादा वोटों से आगे निकल गए हैं।

22वें राउंड के बाद क्या हैं आंकड़े?

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मतगणना के 22वें दौर की समाप्ति पर तेजस्वी यादव को कुल 87,656 वोट मिले हैं। वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सतीश कुमार को 79,133 वोट हासिल हुए हैं। इस तरह दोनों नेताओं के बीच वोटों का अंतर 8523 हो गया है। मतगणना के शुरुआती दौर में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, तेजस्वी ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

यादव परिवार का गढ़ है राघोपुर

वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट को RJD और लालू प्रसाद यादव के परिवार का परंपरागत गढ़ माना जाता है। तेजस्वी यादव इसी सीट से मौजूदा विधायक भी हैं।

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने यहीं से बीजेपी के सतीश कुमार को हराकर जीत दर्ज की थी। इस बार भी दोनों पुराने प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के आमने-सामने थे, जिससे यह मुकाबला राज्य के सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक बन गया था। इस बढ़त के साथ तेजस्वी अपनी सीट बचाने की ओर मजबूती से बढ़ रहे हैं।