तेजस्वी यादव ने वक्फ कानून पर उठाए सवाल, चुनाव आयोग पर भी जताई नाराजगी

तेजस्वी यादव : पटना के गांधी मैदान में आज इंडिया गठबंधन के नेता वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एकजुट हुए। यह विरोध मुस्लिम संगठनों की अपील पर किया गया। मंच पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद पप्पू यादव सहित कई अन्य बड़े नेता मौजूद थे। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के हर हिस्से से आवाज आ रही है कि इस देश को सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर आजाद कराया था। उन्होंने कहा कि देश किसी एक व्यक्ति या पार्टी की संपत्ति नहीं है, यह सभी का देश है। उन्होंने कहा कि आज गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकार छीने जा रहे हैं। भाजपा अब सत्ता छोड़ने वाली है, इसलिए वह समाज के कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित करना चाहती है। तेजस्वी ने लोगों से एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ने की अपील की।

चुनावी हार से परेशान दिख रहा है एनडीए

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि बिहार की पूरी वोटर लिस्ट रद्द करके सिर्फ 25 दिन में 1987 से पहले के दस्तावेजों के आधार पर नई वोटर लिस्ट बनाई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार चुनाव में हार से परेशान होकर अब बिहार के लोगों से वोट देने का हक छीनने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि “विशेष गहन पुनरीक्षण” के नाम पर लोगों के नाम लिस्ट से हटाए जा सकते हैं, जिससे वोटर कार्ड नहीं बन पाएगा। इसके बाद सरकार आपको राशन, पेंशन, आरक्षण, छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं से भी वंचित कर सकती है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि एनडीए सरकार कहीं आपके नाम को लिस्ट से हटा न दे। आप अपने अधिकार के लिए खड़े रहिए और किसी को भी अपना हक छीनने न दीजिए।