तेजस्वी यादव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एनडीए का नया फुलफॉर्म नेशनल दामाद आयोग बताया और आरोप लगाया कि बिहार के आयोगों में सत्ताधारी नेताओं के करीबी लोगों को जगह दी जा रही है। तेजस्वी ने राज्य में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई और कहा कि बिहार में लगभग हर जिले और प्रखंड में रोज 200 राउंड गोलियां चलती हैं। उन्होंने दावा किया कि अपराधी बेखौफ हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सक्रिय नहीं हैं और अचेत स्थिति में हैं।
अपराधी बेखौफ, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार में, खासकर नीतीश कुमार और भाजपा के नेतृत्व में, अपराधी पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार चुप बैठी है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार का कोई प्रतिनिधि जाकर पीड़ितों की बात सुनता और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाता, तो लोगों को लगता कि सरकार साथ है। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होता। नीतीश कुमार के राज में न तो सुनवाई हो रही है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है। लोगों की आवाज़ अनसुनी की जा रही है।
बक्सर में शहीद के घर पहुंचे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम विपक्ष के नेता होने के नाते हर दुखद घटना पर पीड़ितों के पास जाते हैं – चाहे वह किसी बच्ची से दुष्कर्म का मामला हो, शहीद के परिवार की बात हो, बिजली गिरने से मौत हुई हो या कहीं गोलीबारी और हत्या की घटना हुई हो। उन्होंने कहा कि बक्सर भी इसलिए आए हैं ताकि जिनके साथ अन्याय हुआ है, उन्हें न्याय दिलाया जा सके। तेजस्वी यादव बक्सर के चौसा पहुंचे, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवान सुनील सिंह के परिवार से मुलाकात की। साथ ही, राजद नेता अर्जुन यादव और बिजली गिरने से मारे गए लोगों के परिजनों से भी मिले।