तेलुगु स्टार मेका श्रीकांत उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे, भस्म आरती में हुए शामिल

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में फिल्मी सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार तड़के तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मेका श्रीकांत बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। उन्होंने सुबह 4 बजे होने वाली विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती में हिस्सा लिया और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अभिनेता श्रीकांत तड़के ही मंदिर परिसर पहुंच गए थे। वे नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की आरती देखते नजर आए। इस दौरान वे पूरी तरह भक्ति भाव में लीन थे और लगातार ओम नमः शिवाय का जाप कर रहे थे। भस्म आरती संपन्न होने के बाद उन्होंने विधि-विधान से नंदी भगवान का पूजन किया।
देहरी से किए दर्शन
मंदिर के नियमों का पालन करते हुए श्रीकांत ने गर्भगृह की देहरी से ही भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने वहां मौजूद पुजारी के माध्यम से भगवान को जल भी अर्पित करवाया। दर्शन के बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिनेता का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
125 से ज्यादा फिल्मों का अनुभव
मेका श्रीकांत दक्षिण भारतीय सिनेमा, विशेषकर तेलुगु फिल्मों का एक जाना-माना चेहरा हैं। अपने लंबे करियर में उन्होंने 125 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। वे केवल अभिनय तक सीमित नहीं हैं, बल्कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने ‘विरोधी’ फिल्म का निर्माण भी किया था।
व्यवस्थाओं की सराहना की
दर्शन के पश्चात मीडिया और मंदिर समिति के सदस्यों से बातचीत करते हुए श्रीकांत ने मंदिर की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने मंदिर परिसर की साफ-सफाई और दर्शन व्यवस्था की विशेष रूप से सराहना की। अभिनेता ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जीवन में एक बार महाकाल मंदिर की भस्म आरती में जरूर शामिल हों।