चमत्कार या किस्मत? तेज रफ्तार से आ रहा टेंपो पलटा, चंद सेकंड में हुआ ऐसा जिसे देख नसीब पर करने लगेंगे विश्वास

Van Accident Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। रोजाना अजीबोगरीब और शॉकिंग वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं, लेकिन ये वीडियो तो सभी की सोच से परे है। लोग देख कर कह रहे हैं ‘ऐसा सीन तो फिल्मों में भी नहीं देखा!’

वीडियो में हुआ क्या?
ये वीडियो एक भयानक वैन एक्सीडेंट का है। इसमें दिखता है कि एक सफेद रंग की वैन एक मोड़ पर तेज़ी से मुड़ते हुए अपना कंट्रोल खो देती है। वैन फिसलती है, सड़क के किनारे दीवार से टकराती है और जोरदार तरीके से एक तरफ गिरकर घिसटती हुई आगे बढ़ती है। लेकिन तभी चमत्कार जैसा कुछ होता है जो वैन एक तरफ गिरी थी, वो अचानक अपने आप सीधी हो जाती है! और इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये कि ड्राइवर एक सेकंड भी बिना रुके वैन लेकर आगे निकल जाता है जैसे कुछ हुआ ही ना हो।

लोगोंं ने किया रिएक्ट
वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर @virjust18 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘कोई कुछ नहीं देख रहा था!’ इस वीडियो को अब तक 6.88 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और नेटिज़न्स अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘विज्ञान इसे जादू की झप्पी कहता है!’ दूसरे ने कहा, ‘टेंपो से कुछ गिरा जरूर, लेकिन ड्राइवर के चेहरे पर शिकन तक नहीं।’ वहीं कुछ लोग इसे AI जनरेटेड वीडियो बता रहे हैं, तो कुछ इसे फिल्मी सीन से भी ज्यादा धांसू मान रहे हैं।

आखिर सच्चाई क्या है?
अब यह वीडियो वास्तव में हुआ हादसा है या एडिटिंग का कमाल, यह तो पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन एक बात तय है ऐसे वीडियो रोज-रोज नहीं देखने को मिलते!