इंदौर एयरपोर्ट पर खींचतान, संगठन महामंत्री की एंट्री पर CISF और नेताओं में बहस

सोमवार को इंदौर एयरपोर्ट पर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मिलने से रोक दिया गया। CISF ने सुरक्षा सूची में नाम नहीं होने का हवाला देते हुए उन्हें एयरपोर्ट परिसर के अंदर प्रवेश देने से मना कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद भाजपा नेताओं और प्रशासन के बीच काफी देर तक खींचतान देखने को मिली।

अधिकारियों से हुई बहस, लेकिन CISF रही अडिग

हितानंद शर्मा को रोके जाने के बाद भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित कई पदाधिकारी एयरपोर्ट अधिकारियों से चर्चा और बहस करते नजर आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में एडीएम और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे, लेकिन इसके बावजूद CISF ने अपना रुख नहीं बदला। सुरक्षा एजेंसी का साफ कहना था कि जिन लोगों का नाम पूर्व निर्धारित सूची में नहीं है, उन्हें किसी भी स्थिति में अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

महापौर के हस्तक्षेप से निकला समाधान

काफी देर तक चले इस घटनाक्रम के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हस्तक्षेप किया। उनके प्रयास से हितानंद शर्मा को विजिटर्स गेट के माध्यम से एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश दिलाया गया। इसी बीच सूत्रों के हवाले से यह भी सामने आया कि कुछ ऐसे भाजपा कार्यकर्ता भी अंदर मौजूद थे, जिनके पास फिलहाल कोई संगठनात्मक पद नहीं है। इसी बात को लेकर मामला और अधिक चर्चा में आ गया।

एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

इसी दौरान इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पारंपरिक मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ नेता, संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे परिसर में उत्साह और जोश का माहौल दिखाई दिया।

कार्यकर्ताओं से मिली ऊर्जा: नड्डा

मीडिया से बातचीत में जेपी नड्डा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों को देखकर उन्हें नई ऊर्जा और संबल मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री मोहन यादव के मार्गदर्शन में भाजपा एक स्पष्ट उद्देश्य, विचार और लक्ष्य के साथ देश को आगे बढ़ाने में जुटी है। उन्होंने संगठन की मजबूती का उल्लेख करते हुए हेमंत खंडेलवाल, कैलाश विजयवर्गीय और सरकार–संगठन की टीम की सराहना की।

2047 के लक्ष्य के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन और सरकार—दोनों को पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा गया है, वह कार्यकर्ताओं की मेहनत, समर्पण और अनुशासन से ही साकार हो सकेगा।

बैतूल में होगा बड़ा आयोजन

23 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में बैतूल में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पुलिस ग्राउंड, बैतूल में होने वाले इस आयोजन में अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी प्रस्तावित है।