MP News : एक माह और बढ़ा अतिरिक्त महाधिवक्ता व सरकारी वकीलों का कार्यकाल, नामों पर घमासान से नहीं बन पाई सहमति

MP News : हाई कोर्ट इंदौर बेंच में सरकार की ओर से प्रकरणों की पैरवी करने वाली टीम में बदलाव की उम्मीदें एक बार फिर अधूरी रह गईं। नई सूची जारी करने के बजाय मौजूदा अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता और गवर्नमेंट एडवोकेट्स के कार्यकाल को एक माह और बढ़ा दिया गया।

कार्यकाल बढ़ाने का दूसरा मौका

मौजूदा टीम का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो गया था। उस समय इसे एक माह बढ़ाया गया था। अब जब यह अवधि पूरी होने वाली थी, तब फिर से आदेश जारी कर टीम को सितंबर अंत तक जिम्मेदारी जारी रखने की अनुमति दे दी गई।

विधि विभाग का आदेश

मप्र के विधि एवं विधायी कार्य विभाग के काशिव मुकेश कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और नई दिल्ली स्थित महाधिवक्ता कार्यालयों में वर्तमान टीम फिलहाल काम करती रहेगी।

नामों पर सहमति न बनने से अटका मामला

सूत्रों के अनुसार, नई टीम में शामिल किए जाने वाले नामों को लेकर चल रही अंदरूनी खींचतान की वजह से सूची को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। इसी कारण एक बार फिर घोषणा टल गई।