सोनम रघुवंशी से जुड़े चर्चित केस में शिलॉन्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से जिसकी तलाश थी, वह काला बैग आखिरकार बरामद कर लिया गया है। इस बैग से जुड़े व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने इसे गायब किया था।
बैग में छिपा था चौंकाने वाला राज
पुलिस ने जब काले बैग को खोला, तो अंदर छिपा राज देखकर अधिकारी दंग रह गए। बैग में करीब 5 लाख रुपये नकद और एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुई, जिसे लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
बिल्डिंग कांट्रैक्टर की भूमिका पर सवाल
यह बैग शिलाम जेम्स नामक एक प्रॉपर्टी डीलर के पास से बरामद किया गया है। शिलाम उस बिल्डिंग को किराए पर चलाता था, जहां सोनम ठहरी थी। पुलिस का मानना है कि शिलाम ने ही बैग को घटनास्थल से हटाकर अपने पास छिपा लिया था।
हनीमून नहीं, हत्या की थी साजिश
सोनम रघुवंशी हनीमून के नाम पर पति राजा रघुवंशी को मेघालय के शिलॉन्ग लेकर गई थी। लेकिन असल मंशा हत्या की थी। पहले गोली मारने की योजना बनाई गई थी, पर बाद में उसने उसे खाई में धक्का देकर मारने का फैसला किया।
सिकलीगरों से खरीदी गई थी पिस्तौल
जांच में सामने आया है कि बैग में मिली देसी पिस्तौल को सिकलीगर समुदाय से खरीदा गया था। यह हथियार हत्या की योजना में इस्तेमाल होने वाला था, जो बाद में उपयोग में नहीं आया।
आरोपी विशाल का नया कनेक्शन
इस केस में एक और बड़ा नाम सामने आया है—विशाल। विशाल ने ही सोनम के लिए फ्लैट बुक कराया था और उसी फ्लैट में पिस्तौल और नकदी वाला काला बैग रखवाया गया था।
हत्या के बाद बैग को किया गया गायब
घटना के बाद यह काला बैग फ्लैट से हटाकर छुपा दिया गया था ताकि सबूत न मिल सके। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी जांच के आधार पर इसे ट्रेस कर लिया। अब जब काला बैग, नकद, पिस्तौल और सोनम से जुड़ी अन्य सामग्री पुलिस के हाथ में है, तो केस की कड़ियां धीरे-धीरे जुड़ती जा रही हैं। शिलाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का अगला कदम शिलॉन्ग में सबूतों की पुष्टि करना होगा।