UP में उड़ते ड्रोन की दहशत, रातभर पहरा और एक आवाज पर दौड़ रहे ग्रामीण

उत्तरप्रदेश के एटा जिले के कई गांवों में रात को उड़ते ड्रोन से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। यहां रात में ड्रोन दिखने के बाद ग्रामीण ड्रोन के पीछे दौड़ने का प्रयास करते है। इसके साथ ही ग्रामीण रातभर ड्रोन की निगरानी कर रहे है। यह  ड्रोन किस कारण से ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे है इस बात से ग्रामीण सहित पुलिस भी परेशान है।

वीडियों बना कर पोस्ट कर रहे ग्रामीण
यूपी के कई इलाकों में ग्रामीण रात भर लाठियां लेकर पहरा दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। लेकिन यह ड्रोन कहां से आ रहे है कहां जा रहे है इसकी जानकारी अब तक पुलिस नहीं लगा पाई है। कोई इसे खतरे की घंटी बता रहा था तो कोई इसे गिराने की बात कहता दिखा। ड्रोन देर रात तक नगर क्षेत्र के ऊपर उड़ते रहे जिससे दहशत का माहौल बना रहा

गायब हो जाते है ड्रोन
यहां के कई इलाकों में ग्रामीण रातभर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हम जब ड्रोन के पीछे भागते है तो ड्रोन गायब हो जाते है। यह ड्रोन कहां से आते है इसके बाद कहां अचानक गायब हो जाते है इस बात की जानकारी अब तक पुलिस नहीं लगा पा रही है। अलीगंज, सकीट सहित अन्य क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए हैं। यहीं ग्रामीणों के कहना है कि पशुओं की निगरानी कर रहे हैं। ग्रामीण इसतरह से दहशत और डर का सामना कर रह है कि अनजान लोगों को चोर समझ कर पिटाई कर रहे है।

ग्रामीणों ने संभाला है मोर्चा
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त हर जगह संभव नहीं है, इसलिए वे स्वयं सुरक्षा का जिम्मा उठा रहे हैं। उनका मानना है कि जब पुलिस का सायरन सुनाई देता है तो हिम्मत बढ़ती है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

ड्रोन उड़ाने का उद्देश्य नहीं आया सामने
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि लोगों से उड़ते ड्रोन की सूचना मिल रही है लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला क्या है और ड्रोन किस उद्देश्य से उड़ाए गए। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके साथ ही बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है। जो भी बिना इजाजत के ड्रोन उड़ाएगा और वह पकड़ा गया तो उस पर एनएसए और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।