स्वच्छ शहर इंदौर में मच्छरों का आतंक, एयरपोर्ट पर परेशान यात्री ने की शिकायत

इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सफाई व्यवस्था को लेकर एक बार सवाल खड़े हो गए है। हाल ही में  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक यात्री ने इंदौर एयरपोर्ट की सफाई को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन से शिकायत की है।

दरअसल, एयरपोर्ट पर मच्छरों से परेशान होकर एक यात्री ने एक्स पर एयरपोर्ट प्रबंधन को टेग करके शिकायत की है। जिस पर प्रबंधन ने यात्री को सुविधाएं जल्द जल्द से ठीक करने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि इस तरह से शिकायत करने का मामला पहली बार नहीं आया है, इससे पहले भी कई यात्री इंदौर एयरपोर्ट की सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत कर चुके है, लेकिन इसका कोई हल नहीं हो पा रहा है। जिससे इंदौर एयरपोर्ट का स्तर गिर रहा है। यात्री लगातार एयरपोर्ट पर गंदगी, मच्छर, चूहे कॉकरोच, और खराब पार्किंग जैसी परेशानियों के लिए शिकायत करते रहते है।

हालांकि प्रबंधन ने यात्री को इसे जल्द से जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया है। फिल्हाल इंदौर एयरपोर्ट पर बीते मंगलवार को बेंगलुरू जा रहे एक यात्री ने मच्छरों से परेशान होकर ‘एक्स’ पर एयरपोर्ट प्रंबंधन को शिकायत की है। यात्री ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि – “मैं इंदौर से बेंगलुरू जा रहा हूं, एयरपोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर काफी मच्छर है। यहां AC भी काम नहीं कर रहा है और चाय कॉफी के काउंटर पर स्टाफ भी नहीं है।”

साथ ही यात्री ने ये शिकायतें लिखते हुए खाली काउंटर के फोटो और मच्छरों की वीडियो भी शेयर किए है । इसके साथ ही इस एक्स पोस्ट पर यात्री  ने एयरपोर्ट अथॉरिटी, डीजीसीए और इंदौर एयरपोर्ट को टैग भी किया। वहीं इसके बाद यात्री को एयरपोर्ट प्रबंधन ने जवाब देते हुए लिखा कि –  “आपको हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते है।”