पहलगाम में आतंकी हमला,  NIA  और J&K  पुलिस का एक्शन शुरू

जम्मू-कश्मीर के सुरम्य पहलगाम में अचानक गोलियों की गूंज से सब कुछ थम सा गया। आतंकियों ने एक बार फिर कायरता की हद पार करते हुए निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया। इस भयावह हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 अन्य जख्मी हालत में अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं।

(NIA) की टीम जांच में जुटी
घटना के तुरंत बाद सरकार हरकत में आई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जांच तेज़ कर दी गई है। शुरुआती जांच में हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट ग्रुप “द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF)” ने ली है,  जिसने घाटी में खौफ का नया चेहरा बना लिया है।

अमित शाह ने किया ऐलान
घटनास्थल का मुआयना करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद श्रीनगर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। शाह ने दो टूक कहा, “इस क्रूर आतंकी हमले के पीछे जो भी हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। दोषियों को ढूंढ़-ढूंढ़कर सजा दी जाएगी।” इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सऊदी अरब से लौट चुके हैं और संभावना है कि वे जल्द ही घाटी का दौरा कर सकते हैं। घाटी में सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। देश एक बार फिर एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा है—इस बार मुकाबला निर्णायक होगा।