जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की वैष्णोदेवी जा रही बस पर कल रविवार शाम को सवा 6:15 बजे हमला कर दिया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हुए हैं।
रियासी की SSP मोहिता शर्मा के अनुसार, आतंकियों हो गई। इसके चलते बस खाई में जा गिरी। चश्मदीदों के अनुसार, 2 आतंकी घटनास्थल पर ही थे।
हादसे में जिनकी जान गयी है उनके परिजनों को सरकार 10 लाख रुपए का मुआवजा देगी। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे । घायलों की मदद के लिए घटनास्थल के पास ही कंट्रोल रूम भी बना हुआ है।
मोहिता शर्मा ने बताया कि आतंकवादी हाईवे पर बस का इंतजार कर रहे थे। ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इसी बस को इसलिए टारगेट बनाया क्यूंकि इसमें सब जम्मू-कश्मीर के बाहर के यात्री थे। माना जा रहा है कि इस घटना के पीछ पाक के आतंकी संगठन हैं।
बस में जा रहे UP के घायल यात्री ने बताया कि आतंकी बस के गिरने के बाद भी गोलियां चला रहे थे। बस शाम को 4 बजे चलने वाली थी, लेकिन 5:30 बजे चली। बस के लेट होने को लेकर भी जांच की जा रही है।
मौके पर पुलिस, आर्मी और CRPF की एक संयुक्त अस्थाई सुरक्षाबल टीम तैयार कर आतंकवादियों को पकड़ने कर रहे थे। सर्च ऑपरेशन के लिए अलग से 5 टीमें भी बनाई गई हैं। NIA की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पहुंची थी।