जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कल सोमवार 8 जुलाई को आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर सहित 5 जवान शहीद हो गए। पहले 2 और कुछ वक़्त बाद 4 जवानों के घायल होने की खबर आई थी। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
पुलिस और सुरक्षा बलों की पूरी टीम लोहि मल्हार ब्लॉक के मचहेड़ी इलाके के बडनोटा गांव दोपहर 3.30 बजे तलाशी कर रही थी, तभी आतंकियों ने घात लगाकर ग्रेनेड से हमला कर दिया। फायरिंग भी की। इसके बाद सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
यह 2 महीने में सेना की गाड़ी पर दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 4 मई को पुंछ के शाहसितार क्षेत्र में एयरफोर्स के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे और 4 बाकि जवान घायल हो गए थे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों की 2 गाड़ियों पर भारी फायरिंग की। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं।
वहीं, 2 दिन में यह सेना पर दूसरा हमला है। रविवार 7 जुलाई की सुबह आतंकियों ने राजौरी जिले के मंजाकोट क्षेत्र में 1 आर्मी कैंप पर हमला किया था। इसमें 1 जवान घायल हो गया था। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी घने जंगल के रास्ते भाग गए। सेना और पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।