‘थामा’ BOX ऑफिस कलेक्शन Day -16: आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म ने मचाया धमाल, कारोबार 125 करोड़ के पार!

Thamma Box Office Collection Day 16 : आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर अब भी कायम है।

मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ने रिलीज के बाद से दर्शकों के बीच जबरदस्त पकड़ बनाई हुई है। दो हफ्तों से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद फिल्म की कमाई का ग्राफ स्थिर बना हुआ है।

सैकनिल्क के  अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक – ‘थामा’ ने अपने 16वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 125 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 171.50 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।

फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 108.4 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था। दूसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर हुई, लेकिन लगातार यह कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ने में कामयाब रही। बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 11वें दिन 3 करोड़, 12वें दिन 4.4 करोड़, 13वें दिन 4.5 करोड़, 14वें दिन 1.5 करोड़ और 15वें दिन 2.25 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई।

हालांकि दूसरे बुधवार को ‘थामा’ की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिल्म अब सलमान खान की ‘सिकंदर’ (129.95 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ने से बस कुछ कदम दूर है। उम्मीद की जा रही है कि दूसरे गुरुवार को यह फिल्म यह रिकॉर्ड तोड़ देगी।

‘थामा’ अब 150 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। वर्तमान रफ्तार के मुताबिक, इसे इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए करीब 25 करोड़ रुपये और जुटाने होंगे। यदि तीसरे वीकेंड पर दर्शकों की भीड़ फिर से बढ़ी, तो यह फिल्म 150 करोड़ी क्लब में शामिल होकर बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ा मुकाम हासिल कर सकती है।