82 दिन की आचार संहिता कल होगी खत्म, हट जाएंगे ये प्रतिबंध, फिर सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई होगी शुरु

लोक सभा चुनावों के चलते आचार संहिता लागू कर दी गई थी जो कि अब ख़त्म होने वाली है। दरअसल 16 मार्च से लागू आदर्श आचार सहिता 6 जून को ख़त्म हो जाएगी। 6 जून से सभी शासकीय प्रतिबंध भी हटा दिए जाएंगे। यानी की आपको अब बेंड बाजे या किसी भी कार्य के लिए SDM से इजाज़त भी नहीं लेनी होगी और न ही शहर में धारा 144 लागू रहेगी।

देश भर में लोक सभा चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं। ऐसे में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का पर्व पूर्ण हो चुका है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश में लगी आचार संहिता भी 82 दिनों के बाद हट रही है। जिसके चलते सभी शासकीय प्रतिबंध हटा दिए दिए जाएंगे। नतीजतन 7 जून से इन्दौर सहित प्रदेशभर में हलचल शुरू होगी और मोहन सरकार भी एक्शन में नजर आएगी। विकास कार्यों के रुके पड़े टेंडर भी थोक में जारी होंगे।

इन्दौर के मास्टर प्लान सहित बड़े प्रोजेक्टों पर भी आने वाले दिनों में निर्णय लिए जा सकेंगे, वहीं बड़े पैमाने पर तबादलों की भी सुगबुगाहट है। कल से कर्मचारियों के अवकाश पर रोक भी हटा दी जाएगी। साथ ही, नए राशन कार्ड बनाने का काम शुरु होगा और नई पेंशन स्कीम भी शुरू होगी। गौरतलब है कि, प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा का परचम लहराया, जिसने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कद में और इजाफा कर दिया है।