अभी तक नहीं पकड़े गए आरोपी, संतों की रक्षा के लिए रतलाम में सर्व हिंदू समाज का प्रदर्शन 

Ratlam : मध्यप्रदेश के रतलाम में आज मंगलवार को संतो की रक्षा को लेकर सर्व हिंदू समाज ने प्रदर्शन किया। दरअसल,13 जुलाई को रतलाम में करीब1 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने  सैलाना के अडवानिया में श्री आनंदगिरी जी महाराज के आश्रम में घुसकर सेवादारो के साथ मारपीट की थी। साथ ही आश्रम की लाईटें और अन्य सामग्रियो को भी तोड़ फोड़ कर दिया था।

इस घटना के बाद से ही रतलाम में संतो की सुरक्षा को लेकर भय और आक्रोश देखा जा रहा है। इसीलिए आज शहर के कालिका माता मंदिर में परिसर में संत जन और बड़ी संख्या में सर्व हिंदु समाज एकत्रित हुआ। उन्होंने सीएम मोहन यादव के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि 13 जुलाई को हुई इस घटना के बाद अगले दिन संत आनंदगिरी जी महाराज सैलाना पुलिस को अवगत कराने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने केवल सामान्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करली।

लेकिन घटना के बाद अभी तक हमलावर नहीं पकड़े जा सके और ना ही हमलावरों की पहचान हो पाई है। इसी के विरोध में और संतो की रक्षा के लिए सर्व हिंदु समाज ने अपनी बात रखी और कालिका माता मंदिर परिसर में घटना का विरोध जताया। साथ ही प्रशासन ने संतो की सुरक्षा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए है, जिससे सर्व हिंदु समाज और संतो में आक्रोश है।