श्री गुरुजी सेवा न्यास का उद्देश्य, “स्वस्थ्य मानव समर्थ राष्ट्र” का निर्माण करना

Indore News : श्री गुरुजी सेवा न्यास की स्थापना वर्ष 2006 में, श्री गुरुजी (द्वितीय सरसंघचालक श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर) के जन्मशताब्दी वर्ष में की गई थी। तब से यह संस्था अपने सभी सहयोगियों के अप्रतिम सहयोग के साथ निरंतर अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कार्यरत है।

न्यास का मुख्य उद्देश्य, श्री गुरुजी के सिद्धांतों और दृष्टिकोण के अनुरूप “स्वस्थ्य मानव समर्थ राष्ट्र” का निर्माण करना है। समाज में व्यक्तियों के कल्याण हेतु सामूहिक प्रयासों को एक दिशा प्रदान करना और स्वास्थ्य सेवाएँ रियायती मूल्यों पर उपलब्ध करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए, इंदौर में “माधव सृष्टि” सेवा प्रकल्प का चरणबद्ध निर्माण किया गया है ।

माधव सृष्टि के प्रथम चरण का उद्घाटन दिनांक 9 मार्च 2021 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के तत्कालीन सह सरकार्यवाह माननीय सुरेश जी सोनी और तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था। स्थापना के बाद से, माधव सृष्टि ने बहुआयामी चिकित्सा सुविधा प्रदान की है।

चमेली देवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर में प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सेवाएं हैं: डायालिसिस, फिजियोथेरेपी, सोनोग्राफी, नेत्रालय, ईको, योग, प्रधान मंत्री जन औषधि, ओपीडी, पैथोलॉजी, एक्स-रे। कोविड काल के दौरान, इस केंद्र पर निशुल्क टीकाकरण के साथ-साथ RTPCR परीक्षण भी आयोजित किए गए। अब तक कुल लाभार्थी 3,16,453 व्यक्ति है ।

माधव सृष्टि द्वारा समय-समय पर विभिन्न बस्तियों तथा केंद्रों पर व्यापक स्वास्थ्य शिविर लगाये गए हैं। जिनमें मरीज़ों का इलाज निशुल्क किया गया है। इनमें श्री गुरुजी के 51वें निर्वाण दिवस पर 51 बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए थे। इसके अतिरिक्त, ऑटो चालकों के लिए शिविर, पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी विशेष शिविर आयोजित किए गए। ख्यात डॉक्टरों द्वारा सभी की व्यापक जाँच-पड़ताल की गई। प्रतिवर्ष योग जत्रा का

आयोजन- योग दिवस पर किया जाता है। इसके साथ ही, शहर के ख्यातनाम डॉक्टरों द्वारा विभिन्न विषयों पर स्वास्थ्य संबंधित व्याख्यानमाला भी आयोजित की जाती हैं। द्वितीय चरण में ” माधव सृष्टि आरोग्य केन्द्र” के दो भूमिगत तल सहित सात माला भवन, का शुभारंभ दिनांक 10 अगस्त 2025, रविवार को परम पूज्य सरसंघचालक श्री डॉ. मोहन भागवत जी के करकमलों द्वारा होने जा रहा है।

माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र में संस्था उम्मीद के साथ कैंसर केयर के तहत रेडिएशन थेरेपी, PET CT स्कैन, कीमोथेरेपी सहित विभिन्न उपचार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, यहां प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, आयुर्वेद, एक्यूपंक्चर, न्यूरोपैथी, क्रायोथेरेपी, और पैलिएटिव केयर भी उपलब्ध कराई जाएगी। आरोग्य केंद्र गर्भ संस्कार की सेवाएं भी देगा, साथ ही मरीजों और उनके परिजनों के लिए आवास सुविधा, भोजनशाला, और ज्ञान केंद्र भी संचालित किए जाएंगे।

यह केंद्र गंभीर बीमारियों के उपचार में अभावग्रस्त, निर्धन तथा निम्न मध्यम वर्ग के लिए आशा की किरण साबित होगा। आयुष्मान सुविधा तथा दानदाताओं के सहयोग से इस वर्ग को सभी सुविधाएं नाममात्र शुल्क पर उपलब्ध कराने के प्रयास होंगे। सुलभता और आर्थिक सहुलियत सुनिश्चित करने के लिए, यह केन्द्र ऐसे प्रमुख स्थल पर स्थित है, जहाँ अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों की उपलब्धता के साथ-साथ समय पर चिकित्सकीय सुविधाएँ और सामग्री भी सुगम रूप से प्राप्त हो जाती हैं।

माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र, श्री गुरुजी सेवा न्यास का एक अभिनव प्रयास, केवल एक चिकित्सा केंद्र नहीं, बल्कि निस्वार्थ सेवा, समर्पण एवं मानवीय संवेदनाओं का मंदिर है। यहां उपचार न केवल आधुनिक मेडिकल साइंस के आधार पर होता है, बल्कि रोगी की इच्छा शक्ति, जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और प्राकृतिक, स्वस्थ वातावरण को भी महत्वपूर्ण माना जाता है।

हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति न केवल रोग का उपचार पाए, बल्कि जीवन के प्रति नई ऊर्जा व आशा से भी भर जाए। इसके लिए हम नेचुरोपैथी और अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का भी सहारा लेकर रोगियों और आमजन को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं।
नवोन्मेषी दृष्टिकोण के साथ, “माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र” स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक समावेशी समग्र मॉडल प्रस्तुत करता है। संघ की मानवीय एवं निस्वार्थ सेवा-भावना के अनुरूप, यहाँ मरीज को स्नेह, आत्मीयता और गरिमा का अनुभव मिलता है।

अनुभवी डॉक्टर, प्रशिक्षित स्वयंसेवक और स्थानीय स्तर पर जुड़े कार्यकर्ता रोगी को उसका समाजिक समर्थन भी प्रदान करते हैं। आरोग्य केंद्र की नीति केवल ‘केन्द्रित स्वास्थ्य सेवा’ नहीं है; बल्कि ग्राम/शहर वार्ड के नागरिकों की आवश्यकताओं के अनुरूप सेवाएँ रूपांकित (डिज़ाइन) की जाती हैं। सेवा प्राप्त करने में कोई वर्गभेद नहीं है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर उनका उचित इलाज सुनिश्चित किया जाता है।

इस सेवा कार्य के महत्त्व को समझकर विभिन्न कॉर्पोरेट्स और समाजसेवियों ने सहयोग एवं कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत सहयोग राशि प्रदान की है, जिसके माध्यम से यह प्रकल्प संचालित हो रहा है। हम ऐसे सभी दानदाताओं के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
जन भागीदारी एवं मानसेवी और मानदेयी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मानव सेवा का यह अनूठा प्रकल्प एक ऐसा विशेष और समर्पित प्रयास है, जिसमें समाज के आम लोग सक्रिय रूप से जुड़कर, निःस्वार्थ भाव से काम करने वाले मानसेवी और आर्थिक सहायता प्राप्त मानदेयी कार्यकर्ता मिलकर मिलजुल कर मानव सेवा को आगे बढ़ा रहे हैं।

इस संयोजन के कारण यह प्रकल्प अपनी तरह का अद्वितीय उदाहरण है, जो न केवल समाज में एकता और सहयोग की भावना विकसित करता है बल्कि पेशेवर और स्वयंसेवकों के संयुक्त प्रयास से जरूरतमंदों की सेवा में प्रभावी भूमिका निभाता है और सामाजिक सकारात्मक बदलाव लाने का लक्ष्य रखता है।