केंद्र द्वारा संचालित जनधन योजना के खाते खोलने के बदले ग्राहकों से लिए जा रहे है 200/- रु संरक्षक बे-खबर
महेश सोनी गुना- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहन योजना अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को 1 हजार रु प्रति माह देने की घोषणा की गई है। जिसके चलते बैंकों व बैंक द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्रों पर जनधन खाता खुलवाने के लिए महिलाओं की भीड़ लगना शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र से खाता खुलवाने आ रही महिलाओं से 200/- ले लिए जाने की बात सामने आई है।
इस संबंध में ज़ब एक कियोस्क संचालको से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाता खोलने का 200/- रु चार्ज है। कहीं भी चले जाओ सभी जगह यही चार्ज लगेगा।
इसको लेकर संबंधित बैंक ब्रांच अधिकारी को इस संबंध में जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा किसी भी प्रकार का चार्ज निर्धारित नहीं किया गया है यदि कियोस्क संचालकों द्वारा जन धन खाता खुलवाने के बदले पैसे लिए जा रहे हैं तो यह गलत है शिकायत आने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी।
दरअसल यह है पूरा मामला–
लाडली बहन योजना अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिमाह ₹1000 देने की घोषणा की गई है। इसके बाद बैंकों व कियोस्क सेंटरों पर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
जिसका कियोस्क संचालकों द्वारा भरपूर लाभ उठाया जा रहा है और नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जनधन खाता खोलने के बदले ग्राहकों से अनाप-शनाप राशि वसूली जा रही है।
कुछ खाताधारकों की विरोध करने पर कियोस्क संचालकों द्वारा बताया गया कि यह ₹200 की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जावेगी।
अब सवाल यह उठता है कि जब बैंकों द्वारा जनधन खाता खोलने के बदले किसी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है तो फिर इस तरह की खुलेआम लूट किसकी शह पर चल रहा है ?
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि समकक्ष अधिकारियों के संरक्षण में यह सब ओपन फॉर्म में चल रहा है।
इनका कहना है
किओस्क सेंटरों का संचालन प्राइवेट एजेंसियों के माध्यम से संचालित किया जाता है, जनधन खाता खुलवाने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
खाता खुलवाने के बदले ₹200 लिए जाने की शिकायत सामने आई है।
यदि लिखित में शिकायत आएगी तो उस पर कार्यवाही की जावेगी।
राहुल सिंह
यूनियन बैंक मैनेजर,
गुना