धर्म पर हमला नहीं हुआ कामयाब, पाकिस्तान को मुँह की खानी पड़ी

पाकिस्तानी सेना कि ओर से पुंछ में किए गए हमले के बावजूद सिख समुदाय ने साहस दिखाते हुए ,एक बार फिर आस्था की मिसाल कायम की है। हमले के अगले ही दिन पुंछ स्थित गुरुद्वारा को फिर से खोल दिया गया। बता दे की कल के हमले में गुरूद्वारे की दीवारे क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसके बाद आज फिर गुरुद्वारे में अरदास की गूंज सुनाई दी, जो पाकिस्तान के मुँह पर एक करारा तमाचा है।

गुरुद्वारे कि दीवारे गोलियों से हुई छलनी 

हमले के बाद गुरुद्वारे की दीवारों पर गोलियों और धमाकों के निशान साफ देखे जा सकते हैं, लेकिन सिख समुदाय ने डर के आगे घुटने टेकने से इनकार कर दिया। श्रद्धालु एक बार फिर अरदास के लिए गुरुद्वारे में एकत्र हुए, जिससे यह साबित हो गया कि आस्था को हथियारों से नहीं झुकाया जा सकता।

सीमावर्ती जिलों में स्कूल किए गए बंद

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर गरमा गर्मी को देखते हुए ।पंजाब के 6 सीमावर्ती जिले जैसे फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में सावधानी भरतने की हिदायत दी है। साथ ही सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। बता दे की तरनतारन में 8 से 11 मई तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।अमृतसर में ब्लैकआउट की घोषणा कर दी गई है और लोगों से घरों में रहने और लाइट बंद रखने की अपील की गई है।

सरहद पर है डर का माहौल

पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी से सीमावर्ती क्षेत्रों में डर का माहौल बना हुआ है। फिरोजपुर में कई लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। वहीं, अमृतसर और तरनतारन में हालात अभी शांत हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से किसानों को सीमा पार अपने खेतों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।