औबेदुल्लागंज बाबा दीप सिंह जी की जयंती अर्जुन नगर के गुरुद्वारा में हर्षोल्लास से मनाई गई ।

मोहन योगी /औबेदुल्लागंज-नगर में अर्जुन नगर के गुरुद्वारा संत संतोख सिंह मैं सिख संप्रदाय के बाबा दीप सिंह जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई है । प्रातः सुखमणि साहिब के पाठ के उपरांत महिला बहनों ने अपनी भजनों की प्रस्तुति दी ,तत्पश्चात कथावाचक सरदार जगजीत सिंह (जीते भैया) ने अपने कथा उद्बोधन में बाबा दीप सिंह के द्वारा अपने राष्ट्र देश एवं सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु किए गए कार्यों का वर्णन किया , कथावाचक ने सभी से कहा कि हम सभी को अपनी सनातन संस्कृति की रक्षा करते हुए धर्म के मार्ग पर चलते हुए अपना जीवन जिए , और अपने नौनीहाल बालक बालिकाओं को भी अपनी संस्कृति के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें भी शिक्षत करें|

कथा के उपरांत वजीर भगवान सिंह के द्वारा अरदास की गई , इसके उपरांत प्रसाद शहीदी देग खीर का वितरण भी किया गया , बाबा दीप सिंह जी की जयंती कार्यक्रम में सुरजीत सिंह बिल्ले , थानदार , मांगी लाल प्रजापति , दीदार सिंह , दुन्नी भैया , रघुवीर सिंह , इंदर सिंह , वैष्णव जी , आदि सहित माताए बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।