Tuesday, March 21, 2023
spot_img

देश में विकास की परिभाषा लिखने वाला बजट- इंजी संतोष लोहानी

शहडोल-आजादी के अमृत काल में प्रस्तुत यह बजट समावेशी विकास, निम्न और मध्यम वर्ग को ख़ुशहाली, युवाओं को रोजगार, महिला सुरक्षा एवं औद्योगिक विकास को समर्पित है। सर्वहारा वर्ग और देश के विकास का बजट है, देश की उन्नति खुशहाली समृद्धि का बजट है । देश की खुशहाली व देश की जनता का बजट है देश में विकास की परिभाषा लिखने वाला बजट है ईमानदार आयकर दाताओं का बजट है देश के मध्यम वर्ग को आयकर में भारी छूट देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी एवं वित्तमंत्री श्रीमती Nirmala Sitharaman जी का आभार।

AmritKaalBudget #Budget2023

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine