देवी अहिल्या की उपस्थिति में होगी मंत्रिपरिषद की बैठक, मालवा रंग में रंगा राजवाड़ा चौक

मंगलवार को इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा में राज्य कैबिनेट की बैठक खास अंदाज में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तुलना में देवी अहिल्या की उपस्थिति को प्राथमिकता दी गई है। तीन फुट ऊंची सफेद प्रतिमा को हाल ही में तख्त पर विराजमान किया गया है, और मंत्रिपरिषद की कार्यवाही इन्हीं को साक्षी मानकर शुरू होगी।

संस्कृति और विकास का संगम

‘विरासत से विकास’ की थीम के साथ हो रही इस बैठक का उद्देश्य केवल योजनाओं पर चर्चा करना नहीं, बल्कि यह भी दर्शाना है कि राज्य सरकार के लिए प्रदेश की संस्कृति उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितना उसका विकास। इससे पहले महेश्वर में भी ऐसी बैठक हो चुकी है, जहां देवी अहिल्या की प्रतिमा बैठक स्थल पर मौजूद रही थी।

परंपरागत बैठक व्यवस्था में हुआ बदलाव

मंत्रियों के लिए सिंहासन जैसी कुर्सियों और नक्काशीदार पटियों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन मंगलवार सुबह अंतिम क्षणों में बैठक की व्यवस्था बदली गई। अब मंत्रियों को आरामदायक कुशनदार कुर्सियों पर बैठाया गया है, जिससे बैठक अधिक व्यावहारिक और सहज हो सके।

राजवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा और सजावट के खास इंतजाम

बैठक को देखते हुए राजवाड़ा क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग की गई है और ट्रैफिक को अन्य मार्गों पर डायवर्ट कर दिया गया है। राजवाड़ा चौक को मालवी थीम के अनुरूप सजाया गया है। बाग-बगिचों में रंग-बिरंगे झंडे, पारंपरिक बर्तन और कलात्मक मूर्तियों से माहौल को सांस्कृतिक रंग दिया गया है।