महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर को आई झपकी, इंदौर के दो लोगों की मौत

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार मंगलवार तड़के ड्राइवर को झपकी आने के कारण डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में इंदौर निवासी दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

कार में इंदौर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शारीरिक प्रमुख मनोज विश्वकर्मा (45), निवासी बंगाली चौराहा कनाडिया इंदौर और मंजू शर्मा पत्नी राजेंद्र शर्मा (50), निवासी आलोक नगर इंदौर की मौत हो गई। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के नादन देहात थाने के रिगरा क्षेत्र में हुआ है।

वाहन को आलोक नगर निवासी मुकेश नायक चला रहे थे, और सीट बेल्ट लगाए होने के कारण वे पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार, मृतकों का पोस्टमॉर्टम अमरपाटन में कराया गया है। राजेंद्र शर्मा इंदौर की एक निजी संस्था में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे।

घायलों में संगीता कुमावत (35), पत्नी संजय कुमार निवासी देवपुरी कॉलोनी, इंदौर; राजेंद्र शर्मा (54), पुत्र गंगागराम शर्मा निवासी आलोक नगर; संजू विश्वकर्मा (40), पत्नी मनोज विश्वकर्मा निवासी आलोक नगर; और नरेंद्र खच्चर निवासी इंदौर शामिल हैं। ये सभी हादसे में घायल हो गए।

दो दिन पहले यह तीन परिवार स्कार्पियो से प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे। वाहन में मनोज विश्वकर्मा, उनकी पत्नी संजू (38) और बेटा अक्षय (11) थे, वहीं राजेंद्र शर्मा (38) अपनी पत्नी मंजू शर्मा (32) के साथ बैठे थे। साथ ही, दो दोस्त नरेंद्र (45) और मुकेश नायक (44) भी गाड़ी में मौजूद थे। लौटते समय गाड़ी मुकेश नायक चला रहे थे।