पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoK) में एयरस्ट्राइक की। भारतीय सेना की इस कार्रवाई (Indian Army Air Strike) में कई आतंकी ढेर हो गए हैं और कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए जा चुके हैं। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सुबह प्रेस ब्रीफिंग भी की गई थी। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई मिसाइल स्ट्राइक्स के बाद पहली केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई। यहीं केन्द्र सरकार ने गुरूवार 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें सभी दलों के पार्टी प्रमुख और नेता शामिल होकर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। जिसके बाद केन्द्र सरकार आगामी निर्णय लेंगी।
मोदी ने देर रात तक की थी ऑपरेशन की मॉनिटरिंग
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपित द्रोपदी मोदी से मिलने के बाद आगामी रणनीति तय करेंगे। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब पूरा देश आतंक के खिलाफ भारत की इस सख्त कार्रवाई की सराहना कर रहा है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के दो हफ्ते बाद 6 मई देर रात भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों को पर एयर स्ट्राइक किया। इस पूरी कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)’ दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं देर रात तक इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की थी। यहीं रक्षा मंत्रालय के अनुसार, “ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई यह कार्रवाई सटीक, संयमित और गैर-उत्तेजक (non-escalatory) रही है। इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है”
वायु रक्षा यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा
PTI के मुताबिक, पाकिस्तान सीमा से सटे सभी मोर्चों पर भारतीय वायु रक्षा यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारत की शीर्ष सैन्य कमान ऑपरेशन की निगरानी कर रही है। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की वैश्विक स्तर पर भारत ने जानकारी साझा की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और सऊदी अरब समेत कई प्रमुख देशों को इस सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी और आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
प्रेस कांफेस में दी यह जानकारी
भारत ने पाकिस्तान पर तगड़ा प्रहार किया है. थल, जल और वायु सेना के साझा अभियान में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. इस अभियान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया. भारत के एक्शन की पूरी जानकारी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इसमें बताया गया कि रात 1 बजकर 5 मिनट पर ऑपरेशन शुरू हुआ और 1 बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ. 25 मिनट में 21 ठिकानों पर हमला किया गया.
कांग्रेस की CWC बैठक तो कल सर्वदलीय बैठक
कांग्रेस ने दोपहर में कांग्रेस कार्यसमिति सदस्यों (CWC) की तत्काल बैठक बुलाई. वहीं सरकार ने 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सरकार की तरफ से राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और किरण रिजीजू रहेंगे.
पीएम मोदी ने की सेना की तारीफ
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी. भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है. केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की सराहना की.