स्कूटी पर बैठे बच्चे ने कर दिया ऐसा काम कि मम्मी के उड़ गए होश, वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप!

Funny Kids Video: सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधा दिल को छू जाते हैं। खासतौर पर जब वो बच्चों से जुड़े हों। ऐसा ही एक मजेदार और क्यूट वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।

क्या है इस वायरल वीडियो में?
वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी मां के साथ स्कूटी पर बैठा है। स्कूटी रेड सिग्नल पर रुकी है, लेकिन बच्चा अपनी ही दुनिया में मस्त है। जैसे ही मां का ध्यान सिग्नल की ओर होता है, बच्चा पीछे से मां के जैकेट को धीरे-धीरे फाड़ देता है और उसके अंदर से निकलने वाला कपास (फोम) हवा में उड़ाने लगता है।

वो इतनी मासूमियत और खुशी से ये सब कर रहा होता है कि देखने वालों के चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जाती है। बच्चे को ये खेल इतना पसंद आता है कि वो बार-बार ऐसा करता है, मानो कोई बड़ा मजा आ रहा हो।

लोगों ने किया खूब प्यार और शेयर
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dheerusingh25 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘छोटी-छोटी चीजों में ही तो असली खुशी होती है!’

वीडियो के नीचे कमेंट्स की बाढ़ आ गई है:
एक यूजर ने लिखा – ‘बिल्कुल सही, बचपन ऐसी ही मस्ती के लिए होता है!’
दूसरा यूजर बोला – ‘अब घर पहुंचकर पिटाई पक्की है!’
किसी ने कहा – ‘मेरा भी बेटा बिल्कुल ऐसा ही करता है!’