शहर को मिलेगी बड़ी सौगात, भोपाल-लखनऊ वंदे भारत को इंदौर से चलाने पर रेलवे कर रहा विचार

इदौर : इन दिनो इंदौर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग चल रही है। इंदौर के डेली रूटीन यात्री संगठन ने बड़ी मांग कर दी है। आपको बता दें कि भोपाल और लखनऊ के बीच सप्ताह में 6 दिन वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव अभी रेलवे बोर्ड के पास विचाराधीन है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि जून के आखिरी सप्ताह तक वंदे भारत शुरू हो सकती है। वंदे भारत एक्सप्रेस 564 सीटों के साथ चलेगी।

फिल्हाल भोपाल से लखनऊ के बीच लगभग 26 ट्रेने चलती है। जिनमें से कुछ सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी है। इनमें यात्रा का समय लगभग 10 से 14 घंटे तक लगता है। वहीं भोपाल से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन को इंदौर चलाने की मांग जोर पकड़ रही है। जिसे लेकर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि रेलवे बोर्ड को इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

सालभर वेटिंग लिस्ट से परेशान है यात्री

हालाकि अभी इंदौर से लखनऊ के बीच केवल चार साप्ताहिक श्रेणी की ट्रेने ही उपलब्ध है। जिनमें सप्ताह में दो दिन महाकाल एक्सप्रेस और इंदौर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है। इन ट्रेनों की यात्रा का समय करीब 15-16 घंटे है। वजह यही है कि इतनी कम ट्रेन होने के कारण सालभर वेटिंग की समस्या बनी रहती है।

खासकर त्यौहर के दिनो में, दिवाली, छठ पूजा जैसे बड़े अवसरो पर वेटिंग 300 या इससे भी ज्यादा हो जाती है। वही अगर भोपाल से वंदे भारत एक्सप्रेस को इंदौर तक बढ़ा दिया जाए तो इंदौर से भोपाल की यात्रा का सफर भी कम हो जाएगा और लखनऊ के पैसेंजर को अतिरिक्त प्रीमियम ट्रेन मिल जाएगी। इस रूट पर 10 से 12 घंटे में ही यात्रा पूरी सकती है।

अभी की बात करे तो लखनऊ जाने वाली चारो ट्रेनो में 100 से 150 तक की वेटिंग चल रही है। लेकिन वंदे भारत ट्रेन बढ़ा दी जाए तो कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही इस ट्रेन के जरिए न केवल लखनऊ बल्कि बीना,झांसी और कानपुर जैसे शहरो को भी इंदौर से कनेक्टिविटी मिल जाएगा।