ओबैदुल्लागंज थाना क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी बरखेड़ा के लिए बनाए गए। नवनिर्मित भवन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल कलेक्टर अरविंद दुबे जनपद अध्यक्ष प्रीति चौकसे नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे ने मंगलवार को 23 लाख से वने भवन का फीता काट कर किया लोकार्पण भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के सहयोग द्वारा बनवाये गए पुलिस चौकी भवन के उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह वर्चुअल माध्यम से जुड़े विधायक ने कहा हमारे पुलिस जवानों को भवन उपलब्ध कराया गया यह पुलिस चौकी हाईवे पर होने की वजह सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है
वही विधायक पटवा ने कहा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाग जब से रायसेन जिले की कमान संभाली तब से अपराधीओ में खौफ का माहौल है और अपराध में भी कमी देखी जा रही है। अगर कोई अपराधी अपराध भी करता है तो उसको बहुत कम समय में गिरफ्तार कर लिया जाता है। लोकार्पण मंगलवार के दिन दोपहर बरखेड़ा पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने चौकी भवन का निरीक्षण किया! बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर रायसेन ने विद्वान पंडित के द्वारा बताए गए। बिधि के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की
शिलापट का पूजन-अर्चन किया! शिलापट के अनावरण के साथ उन्होंने भवन में बने कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन भी किया! उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कप्तान ने कहा कि लोगों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से थाने से दूरी अधिक होने के कारण पुलिस चौकी की स्थापना 1961 मैं की गई थी! बर्षों से पुलिस के जवान अपना भवन व्यवस्थित भवन न होने के कारण यहां विषम परिस्थितियों में रहकर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के साथ पीडितों को न्याय दिलाने का कार्य कर रहे थे। इस अवसर पर वर्चुअल के माध्यम से विधायक भोजपुर सुरेंद्र पटवा ।
मंचाअसीन रविंद्र विजयवर्गीय सोनू चौकसे जनपद अध्यक्ष प्रीति चोकसे नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे युवा संगठन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नागर मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे कन्हैया नंदवंशी दशरथ गुर्जर माया राय, राधा मालवीय, अशोक यादव, बरखेड़ा सरपंच पिंकी किरोचे, करमोदा सरपंच सुरेश केथवास, वही एसडीओपी मलकीत सिंह एसडीएम प्रमोद गुर्जर, नायब तहसीलदार नरेश राजपूत सतलापुर टीआई विजय तिवारी, गोहरगंज टीआई राजकुमार चौधरी, नूरगंज, टीआई नवनीत विला बलिया ओबैदुल्लागंज टीआई संदीप चौरसिया,एसआई सुरेंद्र वटकर, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, सहित पूरा स्टाफ एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे