कमिश्नर की दिखने लगी सख्ती, बिना अनुमति के कार्यक्षेत्र छोड़कर जनसुनवाई में पहुंचे, कमिश्नर ने काटा आधे दिन का वेतन

कमिश्नर शिवम वर्मा द्वारा आज नगर निगम मुख्यालय में जनसुनवाई की जा रही थी। इसी दौरान सामुदायिक संगठक वंदना चंवर ,स्मिता चौहान, सोनाली पाटील, शीला दांगी, विष्णु मालवीय, नितिन जायसवाल, सौरभ गोयल और प्रशांत रायकवार बिना सक्षम स्वीकृति के अपना कार्य क्षेत्र छोड़कर निगम कमिश्नर के समक्ष पेट्रोल भत्ता की मांग करने पहुंच गए।

इस पर कमिश्नर वर्मा द्वारा किस की अनुमति से कार्यक्षेत्र छोड़कर जनसुनवाई में आए हो पूछने पर सभी निरूतर हो गए। कमिश्नर वर्मा द्वारा बिना अनुमति के कार्यक्षेत्र छोड़कर जनसुनवाई में आने पर नाराजगी व्यक्त की गई ओर सामुदायिक संगठको के आधे दिन का वेतन काटने के निर्देश अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर को दिए गए और भविष्य के लिए सामुदायिक संगठको को सचेत भी किया गया।