ककरहटी सहकारी समिति में खाद कालाबाजारी को लेकर की गई शिकायत पूर्णतः फर्जी – रामदास साहू

ककरहटी:- ककरहटी प्राथमिक सहकारी समिति में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना को की गई शिकायत पूर्णतः फर्जी है! समिति प्रबंधक रामदास साहू ने जानकारी देते हुए बताया की यूरिया की कमी थी जिसके चलते 13/1/2023 को परमिट 333 बोरी यूरिया का कटवाया था लेकिन बिजय पांडेय जो सहायक समिति प्रबंधक थे वह गोदाम की चावी नही दे रहे थे ना ही फोन उठा रहे थे मजबूरी बस देवेन्द्र नगर प्राथमिक सहकारी समिति के गोदाम में उक्त यूरिया रखवानी पड़ी है! इसकी सूचना तत्काल ब्रांच मेनेजर देवेन्द्र नगर को दे दी थी! दिनांक 16/1/2023 को सहायक समिति प्रबंधक श्री विजय पांडेय को प्रशासक ककरहटी के आदेशानुसार सेवा समाप्ति की कार्यवाही की गई और गोदाम की चावी सहित संस्था का सम्पूर्ण प्रभार दिनांक 25/1/2023 को प्राप्त किया गया! 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व होने और फिर अर्जेट कार्य से जबलपुर जाने के कारण ही खाद् ककरहटी नही आ पाई है!सम्पूर्ण यूरिया देवेन्द्र नगर प्राथमिक सहकारी समिति के गोदाम में रखी हुई है! जिसे शीघ्र ही समिति के गोदाम में रखवाया जाएगा कुछ लोग जो संस्था में कइ वर्षो से जमें थे बरिष्ट अधिकारीयो द्वारा उन्हें हटा दिया गया है! जिसके चलते बौखलाहट में झूठी शिकवा/ शिकायत कर रहे है! खाद के लिए किसी भी किसान ने हमसे सम्पर्क नही किया है! जो भी किसान आएगे खाद् उपलब्ध कराई जाएगी

इनका कहना है

मुझे ककरहटी समिति प्रबंधक रामदास साहू ने अवगत कराया था विजय पांडेय गोदाम की चावी नही दे रहे है! मेने खुद सुरक्षित देवेन्द्र नगर समिति की गोदाम में यूरिया 333 वोरी विवस्था के तौर पर रखवाया था साहू नये प्रबंधक है! इसलिए उन्हें अनावश्यक परेशान किया जा रहा है! खाद् पूरी तरह सुरक्षित है! कालाबाजारी का कोई प्रश्न ही नही है!

बी.ड़ी शुक्ला-ब्रांच मैनेजर देवेन्द्र नगर सहकारी बैंक