जिन निर्माण कार्यों का उद्घाटन हुआ है उनके बनने से विकास को गति मिलेगीः Prahlad Patel

स्वतंत्र समय, श्रीधाम

20 लाख रुपये लागत के नवीन पंचायत भवन का उद्धाटन कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) एवं केंद्रीय राज्यमंत्री मा. फग्गनसिंह कुलस्ते किए जाने के उपरांत उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री मा. कुलस्ते ने कहा कि उनका गोटेगांव से पुराना रिश्ता रहा है,वे काफी अरसे से इस क्षेत्र से जुड़े हैं,केन्द्र सरकार में उन्होंने जन जातीय मंत्रालय की बागडोर संभाली।

क्षेत्र के विकास को गति मिलेगीःPrahlad Patel

आज जिन निर्माण कार्यों का उद्घाटन हुआ है,उनके बन जाने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सरकार नित नये हितग्राही मूलक कार्यक्रमों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, तत्पश्चात मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Pate) ने कहा कि उमरिया पंचायत में आज नवीन पंचायत भवन,पुलिया,बाउंड्रीबाल सीसी रोड निर्माण,नाली निर्माण, पुलिया के लगभग 45 लाख रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है, क्षेत्र की जनता को इन निर्माण कार्यों का लाभ मिलेगा,तत्पश्चात कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक मा.महेन्द्र नागेश ने भी संबोधित करते हुए कहाकि उमरिया में सीएम राईज स्कूल की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही मुख्यमंत्री मा.डॉ.मोहन यादव द्वारा गोटेगांव विधानसभा में लगभग 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की भी सौगात प्राप्त हुई है,कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री मा.फग्गनसिंह कुलस्ते एवं कैबिनेट मंत्री मा.प्रहलादसिंह पटेल क्षेत्रीय विधायक महेंद्र नागेश सहित अन्य अतिथियों ने ग्राम पंचायत उमरिया में 3 लाख रुपये लागत की लाखन पटैल से मुख्य मार्ग की ओर सीसी रोड,4.16 लाख रुपये लागत की ग्राम पंचायत भवन की बाउंड्री बॉल,5.19 लाख रुपये लागत की फूलदास से शमशान की ओर सी सी नाली,5.40 लाख रुपये लागत की हाकम झारिया के घर से गुर्रा रोड तक सीसी नाली निर्माण और 7.597 लाख रुपये लागत की पुलिया के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिनीलेश काकोडिय़ा पूर्व विधायक हाकमचढ़ार मोहनसिंह पटेल राजकुमार जैन सांसद प्रतिनिधि पं.संतोषदुबे पंकज चौकसे निधानसिंह पटेल राजेश राजपूत बद्रीचौकसे राजू राजपूत सतीशपटेल जितेंद्रठाकुर पं.जितेंद्रचौबे सचिन पाठक श्याम नायक मोनूशर्मा किशन पटेल योगेश पटेल जितेंद्र पुरोहित सरपंच गिरवरसिंह पटेल सुधीरपटेल रूपसिंह ठाकुर मेलाराम ठाकुर खुमानसिंह पटेल इं. देवदत्त पचौरी प्रहलादसिंह पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।